शनिवार, 1 अप्रैल 2023

24वें tirthankar Bhagwan mahavir के त्रयोदशी पर निकलेगी भव्य शोभायात्रा


Varanasi (dil india live)। पंचशील सिद्धांत के प्रवर्तक एवं जैन धर्म के 24 वें तीर्थंकर श्री 1008 भगवान महावीर का 2622 वां त्रयोदशी महोत्सव श्री दिगम्बर जैन समाज काशी के तत्वावधान में सोमवार 3 को भव्य रूप से मनाया जायेगा। प्रातः 8:30 बजे भगवान महावीर जन्म कल्याणक की भव्य शोभायात्रा श्री बिहारी लाल दिगम्बर जैन मन्दिर मैदागिन से प्रारम्भ होकर बुलानाला, नीचीबाग, आसभौरो, चौक, ठठेरी बाजार, सोराकुआं होते हुए श्री दिगम्बर जैन पंचायती शीशे वाला मन्दिर ग्वाल दास साहू लेन पंहुचेगी। जंहा भगवान का पूजन-अर्चन एवं 108 कलशो से अभिषेक किया जायेगा। दिगंबर जैन समाज काशी के उपाध्यक्ष राजेश जैन ने बताया कि ग्वाल दास साहू लेन स्थित मन्दिर में ही सायंकाल 7 बजे से भगवान महावीर का झूलनोतसव व भजन संध्या का आयोजन किया गया है। 

कोई टिप्पणी नहीं:

Khwaja Garib Nawaz के दर से Ajay Rai का बुलावा

  Mohd Rizwan  Varanasi (dil India live)। हज़रत ख़्वाजा मोईनुद्दीन हसन चिशती ग़रीब नवाज़ रहमतुल्लाह अलैह की दरगाह से उत्तर प्रदेश कांग्रेस क...