रविवार, 2 अप्रैल 2023

Sanatan Dharma के उत्थान के लिए समर्पित थे आनन्द बहादुर सिंह - स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद

शंकराचार्य के दर्शन के लिए उमड़ी भीड़ 




Varanasi (dil india live)। ज्योतिष पीठाधीश्वर जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती शनिवार को सन्मार्ग के पूर्व संपादक एवं वरिष्ठ पत्रकार रहे स्व. आनन्द बहादुर सिंह के भदैनी स्थित आवास पर पहुँचे। प्रातः काल उनके आगमन की सूचना पर भक्तों की भारी भीड़ उनके दर्शन करने के लिये एकत्रित हो गयी। भक्तों ने गुलाब की पंखुड़ियों और हर हर महादेव के उद्घोष से शंकराचार्य का अभिनंदन किया। इस अवसर पर जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने परिजनों और उपस्थित भक्तों के बीच स्व. आनन्द बहादुर सिंह के कृतित्व का स्मरण करते हुए कहा कि वें सनातन धर्म के नैतिक मूल्यों पर चलने वाले बेबाक पत्रकार थे, उन्होंने अपना सर्वस्व जीवन धर्म सम्राट स्वामी करपात्री जी द्वारा शुरू किए गए पत्र सन्मार्ग की सेवा में ही लगा दिया। धर्म के प्रति उनकी जीवटता के कारण ही उन्हें करपात्री जी महाराज एवं स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती जैसे संतों का विशेष अनुराग प्राप्त हुआ। उनकी लेखनी ने कभी भी सनातन धर्म के हित के विरुद्ध समझौता नही किया।  

इससे पूर्व डा.आंनद बहादुर सिंह के पुत्र विजय बहादुर सिंह ने शंकराचार्य का पादुका पूजन किया। संत सत्कार प्रताप बहादुर सिंह एवं एडवोकेट अमृत प्रभात ने किया। आरती मालती सिंह, सविता राय, गोपेश चंद्र राय, वैशाली, आकांक्षा आदि ने उतारी। इस मौके पर जगद्गुरू शंकराचार्य ने आनन्द बहादुर सिंह के पौत्र प्रताप बहादुर सिंह के विवाह के उपलक्ष्य में नव दम्पती को आशीर्वाद भी दिया। इस अवसर पर ब्रह्मचारी मुकुंदानंद, डॉ. श्री प्रकाश मिश्रा, गिरीश तिवारी, राजेश कुमार सिंह, अनिल कुमार शुक्ला, प्रतीक सिंह सहित बड़ी संख्या में भक्त उपस्थित रहे

कोई टिप्पणी नहीं:

Khwaja Garib Nawaz के दर से Ajay Rai का बुलावा

  Mohd Rizwan  Varanasi (dil India live)। हज़रत ख़्वाजा मोईनुद्दीन हसन चिशती ग़रीब नवाज़ रहमतुल्लाह अलैह की दरगाह से उत्तर प्रदेश कांग्रेस क...