शनिवार, 1 अप्रैल 2023

Hajj पर जाएंगे Kashi के 860 जायरीन

7 तक जमा करें जायरीन एडवांस रकम 81800


Varanasi (dil india live). वाराणसी से 860 आजमीने ए हज ने हज 2023 के लिए आवेदन किया था जिसमें सभी का सलेक्शन हज यात्रा पर जाने के लिए हो गया है। पूर्वांचल हज सेवा समिति के महा सचिव अदनान ख़ान ने बताया कि इस वर्ष उत्तर प्रदेश हज समिति को 26786 आबेदन प्राप्त हुआ जिसमें 222 बगैर महरम महिलाओं और रिज़र्व कटेगरी 70+ के 1272 के हज आवेदन शामिल थे।

अब हर आजमीने ए हज  को हज कमेटी आफ इंडिया के सर्कुलर नम्बर 7 व 8 के अनुसार अपनी एडवांस रकम 81800 /- हज कमेटी आफ इंडिया के खाते में बैंक रेफरेंस नम्बर का हवाला देकर SBI/UBI के जरिए जमा करना होगा। इसके अलावा हर आजमीने ए हज को अपना मेडिकल स्क्रीनिंग (screening and fitness) और फिटनेस सर्टिफिकेट किसी सरकारी मेडिकल आफिसर ( allopathic) से जो हज कमेटी आफ इंडिया ने जारी किया है बनवाया जाना है। हर आजमीने ए हज को अपनी एडवांस किस्त 81800 रुपए जमा करना होगा यह रूपया एसबीआई / यूबीआइ (SBI/UBI) बैंक के जरिए हज कमेटी आफ इंडिया (Haj Committee of India) के एकाउंट में आनलाइन या आफलाइन 7.4.2023 तक जमा होंगे।

कोई टिप्पणी नहीं:

शेख़ अली हजी को दिखता था बनारस का हर बच्चा राम और लक्ष्मण

बरसी पर याद किए गए ईरानी विद्वान शेख़ अली हजी  Varanasi (dil India live)। ईरानी विद्वान व दरगाहे फातमान के संस्थापक शेख मोहम्मद अली हजी ईरान...