Varanasi (dil india live). आज बख्शी जी की मस्जिद आंध्रपुल में तरावीह मुकम्मल हुई। खत्म कुरआन हाफिज साकिर साहब ने कराई। इस मौके पर जनाब बदरुद्दीन खान एडवोकेट साहब, हाजी सुल्तान, शाहिद अली खान आदि तमाम लोगों ने फूल मालाओं से हाफिजे कुरान को लाद दिया।महमानो का खैरमकदम मुत्तवल्ली अब्दुल रहमान ने किया, तो इमाम मौलाना अब्दुल हकीम ने शुक्रिया अदा किया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें