गुरुवार, 27 अप्रैल 2023

Varanasi Mitram ने किया सदस्यों को सम्मानित





Varanasi (dil india live). इनरव्हील क्लब वाराणसी मित्रम कि ओर से होटल फ़िडक़ा रवीन्द्रपुरी में अवार्ड फंक्शन गुरुवार को मनाया गया। मुख्य अतिथि PAT अंजलि अग्रवाल ने दीप जला कर कार्यक्रम कि शुरुआत की। इस मौके पर क्लब कि अध्यक्ष नूतन रंजन ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन ममता तिवारी एवं पल्लवी केसरी द्वारा किया गया। सत्रूपा केसरी और पल्लवी ने गणेशवंदना कि प्रस्तुति से सभी का मन मोह लिया। सेकेरेट्री चंद्रा शर्मा ने पूरे वर्ष किए गये कार्य की जानकारी दी।सभी पास्ट प्रेसिडेंट एवं चार्टर सदस्य को अध्यक्ष नूतन रंजन द्वारा सम्मानित किया गया। क्लब की सभी सदस्यों को उनके सहयोग के लिए अवार्ड दिया गया। धन्यवाद ज्ञापन ममता तिवारी ने दिया। इस अवसर पर क्लब की सदस्य निशा, सुषमा अग्रवाल, रेखा अग्रवाल, उमा केसरी रीता कश्यप सरोज राय, अमृता रानी, मंजु केसरी, श्वेता मिश्रा, पारुल, सुषमा पांडेय, निधि, संगीता अग्रवाल, रानी केसरी आदि उपस्थित रही।

कोई टिप्पणी नहीं:

Vasant Kanya महाविद्यालय में शुरू हुआ कंठ संस्कार Workshop

संगीत विषय के पहले एक कला है जिसका उद्देश्य कलाकार बनाना ही नहीं, वरन अच्छा मानव बनाना है संगीत से ही नैतिक और सांस्कृतिक मूल्यों का पोषण सं...