रविवार, 16 अप्रैल 2023

Aliya khan ने रखा जिंदगी का पहला roza

इस नन्हीं रोज़ेदार पर सभी कर रहे हैं फक्र 

Varanasi (dil india live). शिद्दत की गर्मी के बावजूद नन्हे-मुन्ने बच्चों द्वारा माहे रमजान में रोजा रखे जाने का क्रम  जारी है मां-बाप के लाख मना करने के बाद भी मासूम बच्चे रब की रजा के लिए हर रोज रोज़ा रख रहे हैं। इसी फेहरिस्त में अपना नाम दर्ज कराया है गौरीगंज के सईद खान और सुरैया खान की बेटी आलिया खान ने। आलिया ने अपनी जिंदगी का पहला रोजा रख कर मिसाल कायम किया है। मां सुरैया खान बतातीं हैं कि आलिया कि उम्र अभी महज आठ साल ही है वो मदर लैंड पब्लिक स्कूल क्लास थर्ड में है। सब मना कर रहे थे कि मत रोज़ा रखो मगर आलिया ने किसी कि सुनी नहीं और आज उसने अपनी जिंदगी का पहला रोजा रखा। जो भी सुन रहा है वो इस नन्हीं रोज़ेदार पर फक्र कर रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं:

Vasant Kanya महाविद्यालय में शुरू हुआ कंठ संस्कार Workshop

संगीत विषय के पहले एक कला है जिसका उद्देश्य कलाकार बनाना ही नहीं, वरन अच्छा मानव बनाना है संगीत से ही नैतिक और सांस्कृतिक मूल्यों का पोषण सं...