शनिवार, 15 अप्रैल 2023

Aap कि मेयर candidate शारदा टंडन को जानिए


Varanasi (dil india live). Aap ने वाराणसी से मेयर प्रत्याशी अनंता कालोनी नदेसर निवासी शारदा टंडन को चुनाव मैदान में उतारा है। विभिन्न संगठनों और संस्थाओं से जुड़ी शारदा टंडन आप में भी लम्बे समय से सक्रिय भूमिका में हैं। 

Aap में शारदा टंडन की सक्रियता 

2020 से 2022 तक जिला अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ, वर्तमान में महानगर अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ के पद पर कार्यरत शारदा टंडन ने जिला पंचायत चुनाव में 4500 सदस्य शहर उत्तरी विधानसभा में साथियों के सहयोग से बनाया। शारदा टंडन बतातीं हैं कि वर्तमान समय में सदस्यता अभियान व वॉल राइटिंग में आम आदमी पार्टी महानगर वाराणसी के उत्तरी विधानसभा व महिला प्रकोष्ठ के साथ वाराणसी महानगर में अभियान चलाया। पार्टी की विचारधारा को वाराणसी जिले में पार्टी के नेतृत्व में अनवरत प्रचार प्रसार व संगठन निर्माण के द्वारा प्रगति के मार्ग पर निरंतर बढ़ाने का प्रयास कर रही हूं। सामाजिक कार्य के लिए तमाम संगठनों के द्वारा प्रशस्ति पत्र भी उन्हें प्राप्त हुआ है।

 वाराणासी वर्तमान समय तक लायंस क्लब तूलसी वाराणासी के माध्यम से  निरन्तर सेवा कार्य करते रहना जिला उपाध्यक्ष, काशी उद्योगमहिला व्यापार मंडल वाराणसी में जिला उपाध्यक्ष बुनकरो की समस्यायों व महिलाओं की समस्यायों को लेकर अनवरत संघर्ष व मदद करना। 

कोई टिप्पणी नहीं:

Khwaja Garib Nawaz के दर से Ajay Rai का बुलावा

  Mohd Rizwan  Varanasi (dil India live)। हज़रत ख़्वाजा मोईनुद्दीन हसन चिशती ग़रीब नवाज़ रहमतुल्लाह अलैह की दरगाह से उत्तर प्रदेश कांग्रेस क...