Varanasi (dil india live). दालमंडी स्थित सैयद अब्बास हुसैन के आवास पर मुर्तुजा अब्बास शमशी की कयादत में मिल्लत का इफ्तार सजा। रोजा इफ्तार दावत में वाराणसी के सभी धर्मों और मसलक के लोग उपस्थित हुए और अपने तरीके से इफ्तार दावत का लुत्फ उठाया। रमजान की 18 तारीख को तकरीबन 50 वर्षों से रोजा इफ्तार का कार्यक्रम यहां किया जाता है। इस कार्यक्रम में राघवेंद्र चौबे, आगा कमाल, प्रजा नाथ शर्मा, अतीक अंसारी, शांतनु राय, बच्चन अफजाल अंसारी, फरमान हैदर, असलम खान, मोहम्मद सलीम, शकील अहमद जादूगर, डॉक्टर कबबन हुसैन, शकील अहमद, अनिल श्रीवास्तव अनु, एडवोकेट इकबाल हुसैन, हाजी इस्लाम आदि मौजूद थे। शुक्रिया सैयद अब्बास मुर्तजा फिरदौसी ने कहा।
गुनाहों की माफी का बेहतरीन महीना है रमजान
बायोनेक फार्मास्यूटिकल प्रा लि की ओर से संजय नगर कॉलोनी, काटन मिल में एक सामूहिक रोजा इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया। शाम को अजान की सदा जैसे ही बुलंद हुई लोगों ने खजूर से रोजा इफ्तार की शुरुआत की। इफ्तार के बाद मुफ्तिए शहर बनारस मुफ्ती अब्दुल बातिन्न साहब ने नमाज पढ़ाई, और उन्होंने मुल्क में गंगा जमुनी तहजीब व मुल्क में अमन शान्ति के लिए दुआ भी कराई, उन्होंने कहा की रमजान एक मुकद्दस पाक महीना है अल्लाह ने हम सबको अपने गुनाहों की माफी का महीना दिया है ,इसकी हम सबको कदर करनी चाहिए, और बुराइयों से बचना चाहिए। बायोमेक के डायरेक्टर श्री फैयाज अहमद खान ने आए हुए तमाम लोगों का तहे दिल से शुक्रिया अदा किया।
इस मौके पर इफ्तार पार्टी में मॉडर्न पब्लिक स्कूल के प्रिंसिपल अब्दुल वफ़ा अंसारी, जमीअतुल अंसार के सेक्रेटरी इशरत उस्मानी, प्रेसिडेंट डाक्टर रियाज अहमद, डाक्टर मोहम्मद आरिफ, डॉक्टर नसीम, डाक्टर मोहम्मद इब्राहिम, डॉक्टर अर्सलान, डॉक्टर आसिफ, डाक्टर एहतेशामुल हक, डाक्टर लियाकत, डॉक्टर नियमुतुल्लाह,मौलाना निजाम,मुख्तार अहमद,सभासद रमजान अली और सामाजिक कार्यकर्ता के साथ साथ इलाके के काफी लोग मौजूद थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें