गुरुवार, 6 अप्रैल 2023

Bsp Varanasi k एडवोकेट रवि कुमार नये जिलाध्यक्ष

बहन जी का आभारी, बसपा को करुंगा और मजबूत: रवि 


Varanasi (dil india live). बहुजन समाज पार्टी के नए जिलाध्यक्षों की सूची गुरुवार को जारी कर दी गई है। स्वच्छ छवि के युवा नेता एडवोकेट रवि कुमार बनारस के नये जिलाध्यक्ष बनाये गये हैं। बनारस का जिलाध्यक्ष बनाये जाने पर रवि कुमार बहन मायावती को इसके लिए आभारी मानते हैं। वो कहते हैं कि बहन जी ने उन पर विश्वास जताया इतनी बड़ी जिम्मेदारी मुझ जैसे छोटे से कार्यकर्ता को दिया, मैं बहन जी के आदेश को स्वीकार करते हुए बसपा को आगे बढ़ाने का काम करुंगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

Vasant Kanya महाविद्यालय में शुरू हुआ कंठ संस्कार Workshop

संगीत विषय के पहले एक कला है जिसका उद्देश्य कलाकार बनाना ही नहीं, वरन अच्छा मानव बनाना है संगीत से ही नैतिक और सांस्कृतिक मूल्यों का पोषण सं...