मंगलवार, 4 अप्रैल 2023

Hajj 2023: अब hajj कि एडवांस रकम 12 अप्रैल तक करें जमा


Varanasi (dil india live). हज 2023 के लिए आजमीन-ए-हज को एडवांस रकम 81800/- जमा करने कि तारीख 7.4.2023 से बड़ा कर 12.4.2023 तक और काग्ज़ात जमा करने की 14.4.2023 तक कर दिया गया है l

 पूर्वांचल हज सेवा समिति के महा सचिव अदनान ख़ान ने बताया कि अब हर आजमीने ए हज  को हज कमेटी आफ इंडिया के सर्कुलर नम्बर 7 व 8 के अनुसार अपनी एडवांस रकम 81800 /- हज कमेटी आफ इंडिया के खाते में बैंक रेफरेंस नम्बर का हवाला देकर  SBI/UBI के जरिए जमा करना होगा। इसके अलावा हर आजमीने ए हज को अपना मेडिकल स्क्रीनिंग (screening and fitness) और फिटनेस सर्टिफिकेट किसी सरकारी मेडिकल आफिसर ( allopathic) से जो हज कमेटी आफ इंडिया ने जारी किया है को बनवाया जाना है। हर आजमीने ए हज को अपनी एडवांस किस्त 81800 रुपए जमा करना होगा।

यह रूपया एसबीआई/ यूबीआइ(SBI/UBI) बैंक के जरिए हज कमेटी आफ इंडिया (Haj Committee of India) के एकाउंट में ओनलाइन या ओफलाइन 12 अप्रैल तक जमा कर दे l

कोई टिप्पणी नहीं:

Khwaja Garib Nawaz के दर से Ajay Rai का बुलावा

  Mohd Rizwan  Varanasi (dil India live)। हज़रत ख़्वाजा मोईनुद्दीन हसन चिशती ग़रीब नवाज़ रहमतुल्लाह अलैह की दरगाह से उत्तर प्रदेश कांग्रेस क...