मंगलवार, 4 अप्रैल 2023

Hajj 2023: अब hajj कि एडवांस रकम 12 अप्रैल तक करें जमा


Varanasi (dil india live). हज 2023 के लिए आजमीन-ए-हज को एडवांस रकम 81800/- जमा करने कि तारीख 7.4.2023 से बड़ा कर 12.4.2023 तक और काग्ज़ात जमा करने की 14.4.2023 तक कर दिया गया है l

 पूर्वांचल हज सेवा समिति के महा सचिव अदनान ख़ान ने बताया कि अब हर आजमीने ए हज  को हज कमेटी आफ इंडिया के सर्कुलर नम्बर 7 व 8 के अनुसार अपनी एडवांस रकम 81800 /- हज कमेटी आफ इंडिया के खाते में बैंक रेफरेंस नम्बर का हवाला देकर  SBI/UBI के जरिए जमा करना होगा। इसके अलावा हर आजमीने ए हज को अपना मेडिकल स्क्रीनिंग (screening and fitness) और फिटनेस सर्टिफिकेट किसी सरकारी मेडिकल आफिसर ( allopathic) से जो हज कमेटी आफ इंडिया ने जारी किया है को बनवाया जाना है। हर आजमीने ए हज को अपनी एडवांस किस्त 81800 रुपए जमा करना होगा।

यह रूपया एसबीआई/ यूबीआइ(SBI/UBI) बैंक के जरिए हज कमेटी आफ इंडिया (Haj Committee of India) के एकाउंट में ओनलाइन या ओफलाइन 12 अप्रैल तक जमा कर दे l

कोई टिप्पणी नहीं:

शेख़ अली हजी को दिखता था बनारस का हर बच्चा राम और लक्ष्मण

बरसी पर याद किए गए ईरानी विद्वान शेख़ अली हजी  Varanasi (dil India live)। ईरानी विद्वान व दरगाहे फातमान के संस्थापक शेख मोहम्मद अली हजी ईरान...