बुधवार, 19 अप्रैल 2023

Congress minority k डॉ मुनीर जिला एवं अब्दुल हमीद नए महानगर अध्यक्ष



Varanasi (dil india live). उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश चेयरमैन शाहनवाज आलम ने वाराणसी रामनगर निवासी डॉ मुनीर नजमी सिद्दिकी को वाराणसी जिला कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के अध्यक्ष एवं अब्दुल हमीद डोडे को वाराणसी महानगर कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग का महानगर अध्यक्ष बनाया है।

इनकी नियुक्ति पर उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष बृजलाल, राष्ट्रीय सचिव राजेश तिवारी, प्रांतीय अध्यक्ष अजय राय, जिला अध्यक्ष राजेश्वर पटेल, महानगर अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे, महानगर उपाध्यक्ष प्रसाद हुसैन बाबू, कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश महासचिव आसान मेहंदी कब्बन ने बधाई दी।

कोई टिप्पणी नहीं:

जन-जन की है भागीदारी, स्वच्छ हो अपनी काशी

विधायक ने झाड़ू लगा कर चलाया सफाई अभियान  Mohd Rizwan  Varanasi (dil India live). भाजपा के स्थापना दिवस व प्रधानमंत्री के  11 अप्रैल, 2025 क...