मंगलवार, 3 जून 2025

Varanasi main मौसम विभाग ने जारी किया आरेंज एलर्ट

50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से चल सकती हवाएं 

UP का सबसे गर्म शहर बांदा और बनारस

Sarfaraz Ahmad 

Varanasi (dil India live). मौसम विभाग ने आज (मंगलवार) के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इस अलर्ट में आम नागरिकों को चेतावनी दी गई है कि हवाएं 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से चल सकती हैं। साथ ही आकाशीय बिजली, गर्जन और बारिश की भी संभावना जताई जा रही है। इसलिए जरूरी न हो तो घरों में रहें सेफ रहें।

बीएचयू के मौसम विशेषज्ञ प्रो. मनोज कुमार श्रीवास्तव का कहना है कि जब तक मानसून नहीं आता, तब तक गर्मी और तीखी हो सकती है। तापमान में 2 से 3 डिग्री की और वृद्धि हो सकती है। प्रदेश भर में धूल भरी आंधी, लू के थपेड़े और रात में भी गर्मी बढ़ने के प्रबल आसार हैं। 

दरअसल वाराणसी में गर्मी का कहर लगातार जारी है। सोमवार को एक बार फिर बनारस उत्तर प्रदेश का दूसरा सबसे गर्म शहर रहा। बांदा में जहां तापमान 44 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ, वहीं बनारस का अधिकतम तापमान 0.9 डिग्री की बढ़त के साथ 42.1 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया।

दिन की चिलचिलाती धूप के साथ रात भी तपिश भरी रही। न्यूनतम तापमान भी 2.7 डिग्री की बढ़त के साथ 29.9 डिग्री तक जा पहुंचा। दोपहर में गर्म और धूल भरी हवाएं 32 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलीं, जिससे लोग बेहाल हो उठे। हालांकि उमस में थोड़ी राहत जरूर महसूस की गई, लेकिन तेज धूप ने लोगों को झुलसा दिया। 


क्या कह रहे हैं चिकित्सक 


तल्ख मौसम और हिट वेव को देखते हुए चिकित्सकों का स्पष्ट कहना है कि स्कूल बंद है, गर्मी की छुट्टियां चल रही है। ऐसे में रिस्क न लें तो बेहतर होगा। बहुत जरूरी हो तभी घर से बाहर निकले। वरिष्ठ चिकित्सक डा. आरवी दुबे ने प्रमुख पोर्टल dil India से कहा कि सुबह 10.30 से शाम 4 बजे तक बहुत जरूरी न हो तो घर में ही रहें। भर पेट पानी का सेवन‌ करें, बाहर से आएं तो नींबू पानी, नमक चीनी का शर्बत या मेडिकल से खरीदा ओआरएस का प्रयोग करें। आंखों में जलन महसूस हो तो ठंडे पानी से आंखें और चेहरे को धोएं। कोई भी मेडिसिन बिना चिकित्सकों के परामर्श के न लें।

कोई टिप्पणी नहीं: