सोमवार, 2 जून 2025

घायल ने BHU ट्रामा सेंटर में तोड़ा दम तो Ramnagar में हुआ Road जाम

गोलाघाट के मुकेश पर 10 मई की रात हुआ था हमला

घायल तभी से था ट्रामा सेंटर में भर्ती पुलिस के आश्वासन पर समाप्त हुआ जाम, अपराधियों की बदलेगी धाराएं, दर्ज होगा अब हत्या का मुकदमा 


Mohd Rizwan 

Varanasi (dil India live). रामनगर थाना क्षेत्र के गोलाघाट निवासी मुकेश चौहान पर 10 मई की रात हमला हुआ था जिसमें उसे गंभीर चोटें आईं थीं। हमला तब हुआ जब वो अपनी मां का दवा लेने निकले थे। परिजनों ने आरोप लगाया था कि पुरानी रंजिश के चलते नंदलाल यादव ने अपनी पत्नी और बेटे के साथ मिलकर मुकेश चौहान को लाठी-डंडे से बुरी तरह मारपीट कर अधमरा कर दिया। तब से उसका इलाज ट्रामा सेंटर में चल रहा था लेकिन मुकेश चौहान की आज सोमवार की सुबह इलाज के दौरान ट्रामा सेंटर में मौत हो गई। मौत की जानकारी मिलते ही परिवार में जहां कोहराम मच गया। वहीं, मोहल्ले के लोग आक्रोशित होकर  रामनगर चौराहे को जाम कर दिया। सूचना मिलते ही मौके पर प्रभारी निरीक्षक रामनगर राजू सिंह व एसीपी दशाश्वमेध अतुल अंजान त्रिपाठी ने समझाने-बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आक्रोशित लोग मानने को तैयार नहीं हुए। बाद में डीसीपी काशी जोन गौरव वंशवाल पहुंचे।


सूचना मिलने के बाद पहुंचे डीसीपी काशी जोन गौरव वंशवाल ने आक्रोशित लोगों से वार्ता कर न्याय दिलाने का भरपूर आश्वासन दिया। उसके बाद लोग सड़क से किनारे हुए और ट्रैफिक को सामान्य किया जा सका। इस दौरान लोग फंसे रहे। आक्रोशित जनता बार-बार न्याय की मांग करती रही। आक्रोशित लोगों की मांग थी कि घटना में शामिल दो अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार किया जाए। आरोपियों को फांसी हो और उनके मकान पर बुलडोजर चलाया जाए। 

इस पूरे प्रकरण में घायल मुकेश के भाई सूरज चौहान ने 15 मई को रामनगर थाने में केस रजिस्टर्ड करवाया था। पुलिस ने धारा 109, 352, 351 (2) के तहत मुकदमा पंजीकृत कर नन्दलाल उर्फ पप्पू को अरेस्ट कर 18 मई को जेल भेज दिया था। पुलिस ने परिजनों को आश्वस्त किया है कि दर्ज केस में लगाई गई धाराएं हत्या की धाराओं में तब्दील कर दी जायेगी।

कोई टिप्पणी नहीं: