रविवार, 10 नवंबर 2024

Bategen तो कटेंगे का नारा देने वालों ने हमेशा बांटने की ही सियासत की-लारी


Varanasi (dil India live)। Bategen तो कटेंगे का नारा देने वालों ने क्या किया है। हमेशा उनकी बांटने की ही राजनीति रही है। हमेशा नफरत फैलाने की राजनीति रही है और आज भी वह वही कर रहे हैं आज भी बांटने और काटने ही की राजनीति हो रही है जनता को ऐसे नारों से सावधान रहना चाहिए और एक जुट होकर शिक्षा पर ध्यान देना चाहिए संविधान की रक्षा करनी होगी, लोकतंत्र की हिफाजत करनी होगी। देश को बचाना होगा और हम सबको मिलकर रहना होगा तभी देश बचेगा। संविधान बचेगा, लोकतंत्र बचेगा और हम बचेंगे। अगर हम सचेत नहीं हुए इन नारों में उलझे गए तो फिर मनुस्मृति लागू कर दी जाएगी और फिर क्या होगा यह सब को सोचना होगा।

अतहर जमाल लारी 
(वरिष्ठ बसपा नेता व पूर्व प्रत्याशी वाराणसी लोकसभा)

कोई टिप्पणी नहीं:

वक्फ संशोधन बिल को राष्ट्रपति की मंजूरी के बाद बढ़ी सरगर्मी

नये कानून के आने से पहले ही मचा हुआ था हंगामा ! New Delhi (dil India live). वक्फ संशोधन बिल संसद के दोनों सदनों से पास होने के बाद और पहले स...