देश दुनिया में कैंसिल संग निकाली गई शोभायात्रा
आकर्षक ढंग से सजाया कैथोलिक चर्च
Varanasi (dil India live)। देश दुनिया में खीस्त राजा का पर्व धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान लोगों में जोश और उत्साह देखते ही बन रहा था। सजे संवरे मसीही समुदाय के लोगों ने देश के विभिन्न हिस्सों में खिस्त राजा का पर्व अपने अपने अंदाज और परम्पराओं के हिसाब से मनाया।
वाराणसी धर्मप्रान्त में बिशप यूजीन की अगुवाई में सेंट मेरीज यहां गिरजाघर से हाथों में कैंडिल लेकर छावनी इलाके में शोभायात्रा निकाली गई। ऐसे ही रांची, दिल्ली, केरल, तमिलनाडु समेत देश दुनिया के विभिन्न हिस्सों में खिस्त राजा का पर्व धूमधाम से मनाया गया। खासकर पूर्वांचल के विभिन्न हिस्सों में इसका जोश और उत्साह देखते ही बन रहा था। इस दौरान चर्चेज और कैथड्रल आकर्षक ढंग से सजाये गये थे।
इससे पहले खीस्त राजा पर्व पर रोमन कैथोलिक चर्च को जहां आकर्षक ढंग से सजाया गया था, वहीं ददश भर में मसीही समुदाय की कालोनियों और मुहल्लों में चर्चेज के आसपास जगह-जगह तोरण द्वार लगाये गये थे। दरअसल इस पर्व के साथ ही इस साल की पूजा पद्धति का समापन हो गया। अब प्रभु यीशु के आगमन के पर्व की तैयारी शुरू हो जायेगी और नयी पूजन पद्धति वर्ष की शुरुआत भी होगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें