सोमवार, 25 नवंबर 2024

Shahar kazi jaunpur मौलाना हसनैन सिद्दीकी का इंतकाल

जौनपुर शाही बड़ी मस्जिद के थे इमामे जुमा 

मगरिब की नमाज के बाद मुल्ला टोला कब्रिस्तान में होंगे सुपुर्द-ए-खाक 


जौनपुर। शहर काजी जौनपुर, शाही बड़ी मस्जिद के इमाम अल्लामा मौलाना हसनैन अहमद सिद्दीकी का इंतकाल हो गया है। उनके इंतकाल की खबर से जौनपुर के मुल्ला टोला सिथत उनके दौलतखाने पर लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा। उन्हें आज मगरिब की नमाज के बाद मुल्ला टोला सिथत आबाई कब्रिस्तान में सुपुर्द-ए-खाक किया जाएगा। 

इससे पहले उनके इंतकाल की खबर से जौनपुर अफसोस और ग़म में डूब गया है। रिश्ते-नातेदारों के साथ ही तमाम अजीज उनके दौलतखाने पर उमड़ पड़े। तमाम लोगों को अपने हर दिल अजीज शहर काजी का जाना रुला गया। सभी उनकी बातें व तकरीर पर एक दूसरे से चर्चा करते दिखाई दिए।

कोई टिप्पणी नहीं:

जन-जन की है भागीदारी, स्वच्छ हो अपनी काशी

विधायक ने झाड़ू लगा कर चलाया सफाई अभियान  Mohd Rizwan  Varanasi (dil India live). भाजपा के स्थापना दिवस व प्रधानमंत्री के  11 अप्रैल, 2025 क...