कार्यक्रम में मण्डलीय अध्यक्ष के पद पर जगदीश चंद्र शादेजा, सहायक मण्डलीय अध्यक्ष के पद पर विकास राय, मण्डलीय सचिव के पद पर सदानंद, सहायक मण्डलीय सचिव के पद पर अभिषेक पाण्डेय, मण्डलीय कोषाध्यक्ष के पद राकेश चंद किरण एवं संगठन मंत्री के पद पर कुलभूषण तिवारी का चयन किया गया। कार्यकारिणी के अन्य सदस्यों के रूप में सन्नी गुप्ता, प्रदीप यादव, हरिशंकर यादव, मनीष पाण्डेय, नीतीश पाण्डेय, विमल किशोर सिंह, राकेश कुमार, अतुल मौर्या एवं पंकज कुमार का चयन किया गया। कार्यक्रम का संचालन नीतीश पाण्डेय ने किया।
रविवार, 24 नवंबर 2024
भारतीय डाक कर्मचारी संघ के सम्मेलन में संगठन की मजबूती पर दिया गया जोर
Varanasi (dil India live)। भारतीय डाक कर्मचारी संघ, वाराणसी पूर्व मण्डल, संवर्ग-सी के द्विवार्षिक मण्डलीय अधिवेशन का आयोजन रामरतन पाण्डेय के नेतृत्व में मुद्रा होटल, सारनाथ में संपन्न हुआ। इस सम्मेलन के मुख्य अतिथि भारतीय डाक कर्मचारी संघ के राष्ट्रीय जनरल सेक्रेटरी अनंत कुमार पाल ने संगठन की मजबूती पर जोर दिया और कहा कि संगठन तभी मजबूत होगा जब हम सब एक मंच पर होंगे। विशिष्ट अतिथि राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष नन्द कुमार पाल एवं प्रांतीय सचिव अशोक यादव डाक-कर्मियों से एकता का आह्वान किया। कार्यक्रम कि अध्यक्षता प्रांतीय अध्यक्ष नरेश गुप्ता ने की। राजीव सिंह, सहायक जनरल सीक्रेटरी BPEA, राजीव सिंह, जिलाध्यक्ष, भारतीय मजदूर संघ, राकेश पाण्डेय, विभागाध्यक्ष, भारतीय मजदूर संघ, काशी संभाग एवं संजय कुमार अहिरवार, परिवाद निरीक्षक, डाक विभाग वाराणसी पूर्व मण्डल कि मौजूदगी रही।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Khwaja Garib Nawaz के दर से Ajay Rai का बुलावा
Mohd Rizwan Varanasi (dil India live)। हज़रत ख़्वाजा मोईनुद्दीन हसन चिशती ग़रीब नवाज़ रहमतुल्लाह अलैह की दरगाह से उत्तर प्रदेश कांग्रेस क...
-
मुकम्मल की कुरान तो हाफिज साहेब को मिला इनाम में Varanasi (dil India live). अमूमन मस्जिदों में मुक़द्दस रमजान की खास नमाज़ तरावीह मुकम्मल कर...
-
कामिल व फाज़िल मदरसा छात्रों को ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती विश्वविद्यालय से सम्बद्ध किया जाए-हाजी दीवान साहेब ज़मा - मदरसा नियमावली से अगे बढ...
-
सुल्तान ने 275 लोगों का किया स्वास्थ्य परीक्षण निःशुल्क दवा वितरित की गई व 25 गुमशुदा बच्चों को अभिभावकों से मिलाया गया Varanasi (dil India...
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें