रविवार, 17 नवंबर 2024

लखनऊ में नई सियासी पैतरेबाजी

भाजपा कार्यालय पर सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव की तस्वीर 


Lucknow (dil India live)। लखनऊ से नई सियासी पैतरेबाजी की खबर है। दरअसल भाजपा कार्यालय पर सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव की तस्वीर लगाई गई है। ये वही मुलायम सिंह यादव हैं जिन्हें भाजपा राम विरोधी और कारसेवकों पर गोली चलाए जाने का दोषी मानती रही है। फिर ये कैसी सियासी पैतरेबाजी है कि बीजेपी कार्यालय पर सपा संस्थापक रहे मुलायम सिंह यादव की तस्वीर लगाई गई है। बताया जा रहा है कि मुलायम सिंह यादव की तस्वीर उनकी ही बहू भाजपा नेता अपर्णा यादव ने लगवाई है। दरअसल नेताजी मुलायम सिंह की जयंती पर तस्वीर लगाकर श्रद्धांजलि दी गई है। हालांकि भाजपा कार्यालय पर नेताजी की तस्वीर देख बहुत से भाजपाई भी हैरत में पड़ गए हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

Vasant Kanya महाविद्यालय में शुरू हुआ कंठ संस्कार Workshop

संगीत विषय के पहले एक कला है जिसका उद्देश्य कलाकार बनाना ही नहीं, वरन अच्छा मानव बनाना है संगीत से ही नैतिक और सांस्कृतिक मूल्यों का पोषण सं...