बुधवार, 13 नवंबर 2024

Allahabad Sporting फुटबॉल अकादमी के खिलाड़ियों और पदाधिकारियों ने किया ग्राउंड पूजन, फोड़े पटाखे

देवउठनी एकादशी: एबीआईसी ग्राउंड पर पूजन संग दीप प्रज्वलन 

क्रिकेट अकादमी, हैंडबॉल के खिलाड़ियों और विद्यालय के छात्रों ने भी मनाया पर्व

Mohd Rizwan 


Allahabad (dil India live)। देवउठनी एकादशी पर एंग्लो बंगाली ग्राउंड पर ग्राउंड पूजा का भव्य आयोजन किया गया। इसमें इलाहाबाद स्पोर्टिंग फुटबॉल अकादमी के फुटबॉल खिलाड़ियों एवं अधिकारियो व ग्राउंड के क्रिकेट, हैंडबॉल खिलाड़ियों तथा एबीआईसी के छात्रों ने  मैदान मे दीप प्रज्वलित किया, पटाखे जलाए।इस मौके पर ग्राउंड बहुत ही सुन्दर और आकर्षित लग रहा था, सभी खिलाड़ियों ने अपने आगामी खेल भविष्य के लिए यहां प्रार्थना की।

कार्यक्रम में विद्यालय एवं इलाहाबाद स्पोर्टिंग क्लब के अध्यक्ष डॉ रामेंदु रॉय, कोषाध्यक्ष संजीव चंदा, एनटीपीसी के मुख्य प्रबंधक अमित रौतेला, सहायक सचिव एवं मुख्य प्रशिक्षक शादाब रज़ा, सहायक प्रशिक्षक अम्बर जायसवाल, सुरेंद्र कुमार, विद्यालय के प्रधानाचार्य स्वास्तिक बोस, क्रीड़ाध्यक्ष रविन्द्र मिश्र, क्रिकेट कोच उदय आदि खेल प्रेमी, कई ग्राउंड के खिलाड़ी एवं विशेष रूप से इलाहाबाद स्पोर्टिंग फुटबॉल अकादमी के पूर्व व वर्तमान खिलाड़ी व क्रिकेट एवं हैंडबॉल आदि के खिलाड़ी मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

जन-जन की है भागीदारी, स्वच्छ हो अपनी काशी

विधायक ने झाड़ू लगा कर चलाया सफाई अभियान  Mohd Rizwan  Varanasi (dil India live). भाजपा के स्थापना दिवस व प्रधानमंत्री के  11 अप्रैल, 2025 क...