कल निकलेगा मण्डलायुक्त कार्यालय तक शिक्षकों का मार्च
Varanasi (dil India live). उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ द्वारा तदर्थ शिक्षकों के वेतन भुगतान व विनियमितीकरण की मांग को लेकर जेडी कार्यालय वाराणसी पर आयोजित धरना एवं तालाबन्दी आज चौथे दिन भी जारी रही।
धरने में उपस्थित वक्ताओं ने एक स्वर से जेडी के तानाशाही रवैये की निंदा की और उन्हें शिक्षक विरोधी बताया। धरने को सम्बोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष चेतनारायण सिंह ने कहा कि पहले तो सुप्रीम कोर्ट के आदेश की गलत व्याख्या कर अधिकारियों ने शासन को गुमराह किया और जब 4 नवंबर 2024 को दिसम्बर 2000 के पूर्व नियुक्त तदर्थ शिक्षकों के संदर्भ में पुनर्विचार करने एवं उनके रेगुलर वेतन भुगतान का स्पष्ट आदेश शासन द्वरा दिया जा चुका है तो एक बार फिर विभाग के कुछ अधिकारी उसकी गलत व्याख्या कर गुमराह करने का प्रयास कर रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि जो अधिकारी मनमानी कर रहे हैं उनके खिलाफ संगठन का संघर्ष तब तक जारी रहेगा जब तक तदर्थ शिक्षकों को फिर से बहाल नहीं कर दिया जाता।
आज के धरने में मंडलीय संघर्ष समिति द्वारा यह भी निर्णय लिया गया कि बुधवार 20 नवंबर को सभी आन्दोलनकारी शिक्षक वाराणसी के मण्डलायुक्त कार्यालय तक मार्च निकालेंगे।यह मार्च धरना स्थल से ही अपराह्न 03:00 बजे निकाला जाएगा। अन्य वक्ताओं में दिनेश सिंह, विनोद प्रजापति, प्रमोद सिंह, हरिकेश यादव, त्रिभुवन सिंह, अरविंद कुमार, भानुप्रताप सिंह, ब्रह्मशेखर रॉय, श्यामसुंदर सिंह यादव, जयप्रकाश, धिरजा प्रसाद, मनोज वर्मा, आसरे आलम, गंगा राम यादव,प्रणय सिंह,राजेश मिश्रा,देवीचरण सिंह,सरोज यादव, मिर्जा, वहीदुल्लाह खान सइदी, कमलेश सिंह, प्रदीप चौधरी, सुनील सिंह, तारक नाथ यादव, गयापाल सिंह, सिधेश्वर सिंह, राजीव सिंह, सरवर खान, सूर्यभान, ज्योति प्रकाश मिश्र, रेखा मिश्र, अर्चना, प्रेमनारायण सिंह, वीरेंद्र श्रीवास्तव, प्रफुल्ल कुमार, प्रदीप सिंह, वीरेंद्र तिवारी, विवेक सिंह, अरुण सिंह आदि रहे।अध्यक्षता सुधाकर सिंह व संचालन सत्येंद्र प्रताप सिंह ने किया। मण्डल अध्यक्ष सुधाकर सिंह ने कल के रोड मार्च कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में शिक्षकों के शामिल होने की अपील की।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें