रविवार, 18 जनवरी 2026

Varanasi Main आचार्य श्रीदत्तात्रेयानंदनाथ का 21 दिवसीय आविर्भाव महोत्सव

75 लाख से अधिक मंत्रों से हुई मां ललिता की आराधना

महोत्सव के पंद्रहवें दिन हुए पांच लाख मंत्र अर्पित




dil india live
(Varanasi). वाराणसी के श्रीविद्या देशिक प्रवर आचार्य श्रीदत्तात्रेयानंदनाथ (पं.सीताराम कविराज) के आविर्भाव शताब्दी महोत्सव के अवसर पर नगवा, गणेशबाग स्थित श्रीविद्या साधना पीठ में चल रहे 21 दिवसीय कोटि अर्चन के पंद्रहवे दिन शनिवार को पाँच लाख से अधिक मंत्रों से मां ललिता महात्रिपुर सुन्दरी का अर्चन किया गया। देशभर से आये श्रीविद्या के दीक्षित साधकों ने पीठाध्यक्ष स्वामी प्रकाशनन्दनाथ के सानिध्य में मां ललिता की केसर युक्त तंदुल से आराधना की। साधकों द्वारा अबतक मोदक, गुलाब पुष्प, कमल पुष्प, लौंग, इलाइची आदि पदार्थो से 75 लाख मंत्र माँ ललिता को अर्पित किया जा चुका है। अर्चन के क्रम में श्रीयंत्र की त्रिकाल महापूजा की जा रही है। शताधिक साधक 21 आचार्यो के आचार्यत्व में कोटि अर्चन कर रहे है।

     आयोजन सचिव डॉ. दीपक कुमार शर्मा ने बताया कि शताब्दी आविर्भाव महोत्सव के अंतर्गत वर्षभर विविध आयोजन किये जायेंगे। कोटि अर्चन की पूर्णाहुति 23 जनवरी को होगी, जिसमें होम, तर्पण, मार्जन तथा कुमारी, बटुक एवं सुवासिनी पूजन किया जाएगा। एक लाख मंत्रों से यज्ञकुण्ड में पूर्णाहुति दी जायेगी। एक दिन पूर्व 22 जनवरी को रात्रि जागरण में शास्त्रीय संगीत संध्या एवं विद्वत गोष्ठी का आयोजन किया जाएगा। 

    सत्रयाग में मुख्य रूप से सुनील मिश्रा, डॉ. अपूर्व चतुर्वेदी, रवि अग्रवाल, मिलन टण्डन, विजय सिंह, राजेन्द्र सिंह, अनंतदेव तिवारी, रविशंकर शुक्ल, अनूप शर्मा, शशिकांत पाण्डेय, मृत्युंजय त्रिपाठी, शिवम चौबे, कृष्णदास, श्रीकांत तिवारी आदि साधक शामिल रहे।


कोई टिप्पणी नहीं: