25 हजार का था इनामी, 05 वर्षों से चल रहा था फरार
अर्दली बाजार स्थित सुविधा साड़ी का मामला
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता
गिरफ्तार अभियुक्त सौरभ गुप्ता पुत्र राजेश कुमार गुप्ता निवासी हाल पता 519/5 पटेल नगर थाना सिविल लाइन जनपद गुरुग्राम हरियाणा, मूल निवासी एस 16/1 गंगा नगर कालोनी थाना आदमपुर जिला वाराणसी उम्र करीब 40 वर्ष पुलिस बताया गया है। पुलिस के अनुसार मु0अ0सं0 0479/21 धारा 420/409 भादवि थाना कैण्ट कमि0 वाराणसी में दर्ज है। 18.01.2026 समय 18.00 बजे व स्थान थाना सिविल लाइन जनपद गुरुग्राम ( हरियाणा ) से गिरफ्तार किया गया है।
घटना का संक्षिप्त विवरण
अभियोग उपरोक्त वादी मुकदमा देवानन्द सेवारमानी सप्पू पुत्र नारायनदास सेवारान द्वारा अपने फर्म सुविधा साड़ीज अर्दली बाजार वाराणसी में नियुक्त मैनेजर/ अकाउंटेन्ट सौरभ गुप्ता उपरोक्त व अन्य 02 लोगो के विरुद्ध फर्जी फर्म अपने नाम से स्थापित कर वादी से माल के भुगतान के नाम पर लगभग 70 लाख रुपये गबन कर लेने के सम्बन्ध में 08.09.2021 को पंजीकृत कराया गया था जिसकी विवेचना थाना कैण्ट पर नियुक्त उ0नि0 आशुतोष कुमार त्रिपाठी द्वारा संपादित की जा रही थी। अभियोग पंजीकृत होने के बाद से ही अभियुक्त सौरभ गुप्ता उपरोक्त 05 वर्षों से फरार चल रहा था जिसकी तलाश पुलिस द्वारा की जा रही थी। जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन 25000 रुपये का इनाम घोषित किया गया है । थाना कैण्ट पुलिस द्वारा कुशल सूझबूझ व साईबर सेल की सहायता से 18.01.2026 को अभियुक्त सौरभ गुप्ता पुत्र राजेश कुमार गुप्ता उपरोक्त को गिरफ्तार कर लिया गया। अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम
1 शिवाकान्त मिश्र (प्रभारी निरीक्षक थाना कैण्ट वाराणसी)
2 उ. नि. आशुतोष त्रिपाठी
3 उ.नि. बलवन्त कुमार
4 हे.का. ज्ञानेन्द्र कुमार (सर्विलांस सेल)
5 का. प्रेम पंकज ( सर्विलांस सेल )
6 का. नागेन्द्र कुमार ।



कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें