काशी में धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए विटीजी की नई शुरुआत
dil india live (Varanasi). वाराणसी में वाराणसी टुरिज्म गिल्ड (VTG) द्वारा शुक्रवार को काशी की अत्यंत पौराणिक और पवित्र धार्मिक पंचकोशी देव यात्रा निकाली गई। इंडिया टुरिज्म के सहयोग से काशी में धार्मिक पर्यटन और यात्रियों के एक और दिन ठहराव को बढ़ाने के उद्देश्य से आयोजित यात्रा का शुभारंभ अस्सी घाट से माँ गंगा के पावन जल से संकल्प लेकर हुआ। यात्रा में शामिल शताधिक सदस्य प्रभु नाम संकीर्तन करते हुए वाहनों के माध्यम से अलग अलग पड़ाव पर पहुँचे। सबसे पहले समूह कंदवा स्थित कर्दमेश्वर महादेव मंदिर पहुँचा, जहाँ भगवान शिव के अभिषेक एवं पूजन के उपरान्त एक संक्षिप्त सभा का आयोजन हुआ।
मुख्य वक्ता प्रख्यात इतिहासविद प्रो. मारुति नंदन तिवारी ने बताया कि कर्दमेश्वर महादेव मंदिर स्थापत्य कला का अद्वितीय उदाहण है, काशी के अति प्राचीन मंदिर में से एक है जहां स्थापित एक एक मूर्तियों का पौराणिक और धार्मिक महत्व है। संस्था के अध्यक्ष सुभाष कपूर ने कहा कि विटीजी (VTG) काशी के पौराणिक महत्व के स्थानों के संरक्षण के लिए प्रतिबद्ध है, हमारा प्रयास रहेगा कि इन अति प्राचीन स्थानों और यात्रा के बीच पड़ने वाले महत्वपूर्ण मंदिरों की देखरेख ठीक ढंग से हो सके। उमाशंकर गुप्ता ने भी पंचकोशी यात्रा के महत्व पर प्रकाश डाला।
यात्रा कर्दमेश्वर महादेव के बाद देहली विनायक, लंगोटिया हनुमान होते हुए भीमचण्डी पहुंचा। इसके बाद रामेश्वर में पारंपरिक भोजन के बाद यात्रा पांचों पंडवा और फिर कपिलधारा तीर्थ स्थित जौ विनायक पहुंच कर सम्पन्न हुई। इसके पूर्व इण्डिया टुरिज्म के सहायक निर्देशक पावस प्रसून एवं अध्यक्ष सुभाष कपूर ने झंडी दिखा कर यात्रा को रवाना किया।
इनकी रही खास मौजूदगी
यात्रा में मुख्य रूप से सचिव सौरभ पाण्डेय, उपाध्यक्ष बृजेश सिंह, कोषाध्यक्ष रंजीत श्रीवास्तव, संयुक्त सचिव जैनेंद्र राय के साथ गजेंद्र चौबे, प्रमोद सिंह, संतोष सिंह, परमानंद सिंह, विवेक तिवारी, अवनीश पाठक, अनिल तिवारी, विशाल जायसवाल, राजन सिंह सहित शताधिक सदस्य, होटेलियेर्स, टूरिस्ट गाइड, टूर ऑपरेटर आदि शामिल रहे।





कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें