सोमवार, 26 जनवरी 2026

सादगी पसंद शख्सियत थे Famous Advocate Isramullah siddiqui

मशहूर अधिवक्ता इसरामुल्ला एडवोकेट का इंतकाल




dil india live (Varanasi)। वाराणसी के मशहूर अधिवक्ता, कुदबन शहीद निवासी इसरामुल्ला सिद्दीकी एडवोकेट बेहद सादगी पसंद शख्सियत थे। उन्होंने जिंदगी में कभी दिखावा नहीं किया। वकालत के पेशे में होते हुए भी उनकी अपनी एक अलग पहचान थी। 
यही वजह है कि लम्बी बीमारी के बाद सोमवार की शाम जब उनका इंतकाल हुआ तो लोगों में मायूसी छा गई। उनके इंतकाल की खबर से अधिवक्ताओं व मुस्लिम बाहुल्य इलाकों में अफसोस की लहर दौड़ गई। वो नेशनल इंटर कालेज समेत विभिन्न तंजीमो के चुनाव अधिकारी थे।

दौलतखाने पर उमड़ा हुजूम 

इसरामुल्ला सिद्दीकी एडवोकेट के इंतकाल की खबर जैसे ही अजीजों, रिश्ते नातेदारों के बीच फैली लोगों में अफसोस की लहर दौड़ गई। तमाम लोगों का हुजूम उनके कुदबन शहीद स्थित दौलतखाने पर देर रात तक उमड़ा हुआ था। काफी रिश्तेदार दूसरे शहरों से कल जनाजे में शिरकत करने पहुंचेंगे।

जलालीपुरा में होंगे सुपुर्द-ए-खाक 

इसरामुल्ला सिद्दीकी एडवोकेट के छोटे भाई शायर अहमद आज़मी ने बताया कि मंगलवार को जलालीपुरा कब्रिस्तान में उन्हें ज़ोहर की नमाज के बाद सुपुर्द-ए-खाक किया जाएगा। जनाजे की नमाज दोपहर दो बजे नेशनल इंटर कालेज पीली कोठी में कारी दिलशाद अहमद अदा कराएंगे। 


कोई टिप्पणी नहीं: