अब सात जनवरी को खुलेगा आठवीं तक का स्कूल
सरफराज अहमद
dil india live (Varanasi). वाराणसी में ठंड की छुट्टी फिर बढ़ा दी गई है। बेसिक शिक्षा अधिकारी अनुराग श्रीवास्तव ने प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि जिलाधिकारी वाराणसी के निर्देश के क्रम में अत्यधिक ठण्ड, घने कोहरे व शीतलहर में लगातार वृद्धि के दृष्टिगत जनपद वाराणसी के संचालित प्री-प्राइमरी से कक्षा-8 तक के समस्त विद्यालय / राजकीय/अशासकीय सहायता प्राप्त / निजी मान्यता प्राप्त /सी०बी०एस०सी०/आई०सी०एसी०ई० बोर्ड सहित अन्य बोर्ड के समस्त विद्यालयों का संचालन 05.01.2026 एवं 06.01.2026 को भी बंद रहेगा। उक्त आदेश का अनुपालन कड़ाई से सुनिश्चित करने का निर्देश है। भीषण ठंड और कोहरे को देखते हुए लिए गए इस निर्णय से छोटे बच्चों और अभिभावकों को खासी राहत मिली है।



कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें