शुक्रवार, 23 जनवरी 2026

Imam Husain की यौमे पैदाइश पर सजी महफिल

दरगाहे फातमान में मना जश्न 

कर्बला में शहादत देकर इमाम हुसैन ने इंसानियत को बचाया-मौलाना मिर्जा यासूब अब्बास 




dil india live (Varanasi). पैगंबर-ए-इस्लाम हज़रत मोहम्मद (स.) के नवासे इमाम हुसैन का जन्मदिन आज पूरी दुनिया में मनाया जा रहा है। जन्मदिन की पूर्व संध्या पर वाराणसी के लल्लापुरा स्थित दरगाह फातमान में जश्ने बाबुल हवाएज का आयोजन किया गया। इस आयोजन के मुख्य अतिथि ऑल इंडिया शिया पर्सनल लॉ बोर्ड के चेयरमैन डॉ. मिर्जा यासूब अब्बास थे। यासूब अब्बास ने इस दौरान इमाम हुसैन और उनके भाई हजरत अब्बास की शान में कसीदे पढ़े। इस जश्न में देर रात तक शायरों ने इमाम हुसैन की शान में कसीदे पढ़े। जिसमें शायर ए ऐहले बैत अंबर तुराबी के शेर पर लोगों ने जमकर दाद दी।

इस दौरान मौलाना यासूब अब्बास ने कहा- इमाम हुसैन ने कर्बला में शहीद होकर सिर्फ दीन ही नहीं इंसानियत को भी बचाया। उन्होंने उस वक्त के आतंकी यजीद की बैयत नहीं की और दीन को बचा लिया। इमाम हुसैन की शहादत को 1400 साल बीत चुके हैं लेकिन उनका नाम लेने के लिए लोगों में होड़ लगी हुई है। वहीं यजीद की कब्र का निशान भी कहीं नहीं है। ऐसे में लोगों को समझना चाहिए की इंसानियत के लिए दी गयी कुर्बानी आपको आज ही नहीं ताकयामत कायम रहेगी।

इस दौरान आयोजित जश्न में शहर बनारस के कई शायरों ने इमाम हुसैन और उनके शुजा भाई मौला अब्बास की शान में कसीदे पढ़े। अंबर तुराबी, शायद सिवानी, जहीन गाज़ीपुर, मौलाना हैदर अब्बास गोपालपुरी, ने भी कलाम पेश किए। इस दौरान जव्वादिया अरबी कालेज के मौलाना जमीरुल हसन ने अपनी तकरीर में इमाम हुसैन, हज़रत अब्बास समेत कर्बला के मसायब बयां किया।

कोई टिप्पणी नहीं: