शुक्रवार, 9 जनवरी 2026

69th All India Railway गोल्फ चैंपियनशिप में BLW ने लहराया परचम

रेल कोच फैक्ट्री (RCF) कपूरथला उपविजेता, साउथ सेंट्रल रेलवे को तीसरा स्थान



F. farouqi/ Santosh Nagvanshi 

dil india live (Varanasi). रेल डिब्बा कारखाना (RCF), कपूरथला के गोल्फ कोर्स में आयोजित 69 वीं ऑल इंडिया रेलवे गोल्फ चैंपियनशिप 2025-26 का 08 जनवरी 2026 को भव्य समापन हुआ। इस प्रतिष्ठित अखिल भारतीय प्रतियोगिता में बनारस लोकोमोटिव वर्क्स (बरेका), बनारस की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त कर चैंपियनशिप अपने नाम की।

बरेका टीम ने कुल 448 के प्रभावशाली स्कोर के साथ प्रतियोगिता में शीर्ष स्थान हासिल किया। वहीं मेज़बान रेल कोच फैक्ट्री (RCF), कपूरथला,पंजाब की टीम ने 452 के स्कोर के साथ उपविजेता का गौरव प्राप्त किया, जबकि साउथ सेंट्रल रेलवे, सिकंदराबाद की टीम 472 के स्कोर के साथ तृतीय स्थान पर रही।

व्यक्तिगत स्पर्धाओं में भी खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन किया। RCF के युवराज सिंह ने लॉन्गेस्ट ड्राइव प्रतियोगिता जीतने का श्रेय प्राप्त किया और 141 के ग्रॉस स्कोर के साथ सर्वश्रेष्ठ गोल्फर घोषित किए गए। बरेका के गुलफाम हुसैन एवं इमामुल हक को 148-148 के स्कोर के साथ क्रमशः प्रथम एवं द्वितीय उपविजेता पुरस्कार प्रदान किए गए।

पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि द्वारा विजेता एवं उपविजेता टीमों को ट्रॉफी प्रदान की गई। इस अवसर पर रेलवे खेल नियंत्रण बोर्ड एवं RCF स्पोर्ट्स एसोसिएशन के वरिष्ठ अधिकारी, खेल प्रेमी और बड़ी संख्या में खिलाड़ी उपस्थित रहे। यह चैंपियनशिप रेलवे खेलों में बढ़ती प्रतिस्पर्धा, खेल भावना और खिलाड़ियों की उत्कृष्ट प्रतिभा का जीवंत उदाहरण बनी।

बरेका की इस ऐतिहासिक जीत पर बरेका महाप्रबंधक एवं संरक्षक, बरेका खेलकूद संघ सोमेश कुमार, प्रमुख मुख्य विद्युत इंजीनियर एवं अध्यक्ष, बरेका खेलकूद संघ सुशील कुमार श्रीवास्तव,मुख्य यांत्रिक इंजीनियर (उत्पादन एवं विपणन) एवं महासचिव, बरेका खेलकूद संघ सुनील कुमार, उप महाप्रबंधक सागर एवं जन संपर्क अधिकारी राजेश कुमार ने बरेका की टीम को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।

कोई टिप्पणी नहीं: