342 वां सालाना उर्स 17 रजब को, जोर-शोर से चल रही तैयारियां
dil india live (Varanasi). हज़रत मलंग शाह बाबा रहमतुल्लाह अलैह का 342 वां सालाना उर्स, 17 रजब-उल-मुर्जब 1447 हिजरी के मुताबिक 7 जनवरी बुधवार को जगजीवनपुरा मदनपुरा, वाराणसी में स्थित फूटी मस्जिद के पास बाबा के आस्ताना पर धूमधाम से मनाया जाएगा। उर्स में जायरीन का मजमा उमड़ेगा। उर्स में रवायत के अनुसार 6 जनवरी, मंगलवार की रात 10 बजे मजार शरीफ पर गुस्ल होगा और फातिहा ख्वानी होगी। मुख्य उर्स 7 जनवरी, बुधवार को बाद नमाज़ फज्र क़ुरआन खानी से शुरुआत होगी तो नमाज़ असर के बाद चादर गागर और महफ़िलें समां का आयोजन हाजी अब्दुल वजीद मौलादा के दौलतखाने पर होगा। मग़रिब की नमाज़ के तुरंत बाद चादर पोशी की रस्म अदा की जाएगी।इसके बाद क़ुल शरीफ और फातिहा, तथा नमाज़ इशा, मिलाद शरीफ और जलसे का आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम की शुरुआत हाफ़िज़ व क़ारी मोहम्मद शायान अज़हर तलावत-ए-क़लाम-ए-इलाही से करेंगे।
उर्स में मौलाना सैयद शाह अमानुल्लाह अहमद कादरी गयावी, मुफ़्ती मोहम्मद हमज़ा शैदा इस्माइली बनारसी, की तक़रीरें होंगी। निज़ामत के फ़राइज़ जावेद रिज़वी अंजाम देंगे। यह जानकारी हाजी अब्दुल वहीद (मौला दा) ने प्रेस नोट के माध्यम से दी है।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें