गुरुवार, 22 जनवरी 2026

Education: VKM Varanasi Main इतिहास विभाग ने मनाया"पराक्रम दिवस"

नेताजी के जीवन की घटनाओं पर हुई विस्तार से चर्चा 

युवा पीढ़ी को नेता जी के व्यक्तिव से सीख लेने की जरूरत- डा. रचना श्रीवास्तव




dil india live (Varanasi). वाराणसी के वसंत कन्या महाविद्यालय में इतिहास विभाग द्वारा "पराक्रम दिवस" का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ नेताजी एवं डॉ एनी बेसेंट के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर किया गया। 

प्राचार्या प्रोफेसर रचना श्रीवास्तव ने अपने वक्तव्य में नेताजी के जीवन की घटनाओं पर प्रकाश डालते हुए वर्तमान युवा पीढ़ी को न सिर्फ़ उनके व्यक्तिव से सीख लेने को कहा और इस बात पर बल दिया कि पराक्रम दिवस के आयोजन का यह औचित्य तभी सार्थक होगा जब आज के युवा पीढ़ी अपने अन्दर के ऊर्जा एवं उत्साह को उस स्तर तक ले जाएं जिससे विकसित भारत का सपना वास्तविक तौर पर साकार किया जा सके।

'कालकथा' द्वैसाप्ताहिक का लोकार्पण 

इतिहास विभाग के 'इतिवृत्त क्लब' के सान्निध्य में' कालकथा' द्वैसाप्ताहिक पत्रिका का लोकार्पण किया गया। कार्यक्रम में बी.ए. द्वितीय वर्ष इतिहास विषय की छात्रा एवं इतिवृत्त क्लब की वॉइस प्रेसिडेंट सौम्या त्रिपाठी ने नेता जी के जीवन एवं उनके कृतित्व पर अपने भाषण के माध्यम से प्रकाश डाला।कार्यक्रम की अगली कड़ी में महाविद्यालय की रंगमंच क्लब की छात्राओं दिव्या मिश्रा, रश्मि कुमारी, अद्रिका अग्रवाल, गौरी रावत, काजल चौधरी, रचिता पंत, अदिति, अनुष्का कल्याण शेट्टी, अंजली, अलका मौसम, शुभ लक्ष्मी, अदिति, श्रेया, प्राची, हर्षिता , प्रेरणा ने नेताजी के जीवन की प्रमुख घटनाओं को नाट्य प्रस्तुति के माध्यम से जीवंत किया। सम्पूर्ण कार्यक्रम का संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन अनुक्ता गज़मेर एवं सृष्टि सिंह इतिवृत्त क्लब टीम द्वारा किया गया।

इनकी रही खास मौजूदगी 
कार्यक्रम में सभी विभागीय सदस्य प्रोफेसर पूनम पांडेय, डॉ.मंजू कुमारी, डॉ नैरंजना श्रीवास्तव, डॉ कल्पना आनंद, डॉ.पूर्णिमा, डॉ प्रियंका, डॉ शशिकेश कुमार गोंड, डॉ.श्वेता सिंह, डॉ आरती चौधरी, डॉ आरती कुमारी, डॉ प्रीति विश्वकर्मा, डॉ आराधना सिंह, डॉ अनुजा त्रिपाठी, रणनीति राय एवं समस्त शिक्षक एवं शिक्षिकाएं मौजूद थीं।

कोई टिप्पणी नहीं: