गुरुवार, 22 जनवरी 2026

Varanasi Main BLW कर्मचारियों का चुनाव

बरेका कर्मचारी परिषद के संयुक्त सचिव पद पर प्रदीप कुमार यादव सर्वसम्मति से निर्वाचित



F. Farooqui/Santosh Nagvanshi

dil india live (Varanasi). बनारस रेल इंजन कारखाना (बरेका), वाराणसी में आज 22 जनवरी 2026 को कर्मचारी परिषद के संयुक्त सचिव पद के लिए चुनाव सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। इस चुनाव में प्रदीप कुमार यादव को सर्वसम्मति से निर्वाचित घोषित किया गया। प्रदीप कुमार यादव वर्तमान में इंजन इरेक्शन शॉप में टेक्नीशियन (फिटर) के पद पर कार्यरत हैं। चुनाव में कर्मचारी परिषद के सभी सदस्यों ने उन्हें अपना समर्थन देते हुए मत प्रदान किया, जिसके परिणामस्वरूप उन्हें कुल 08 मत प्राप्त हुए।


संयुक्त सचिव के रूप में प्रदीप कुमार यादव के निर्वाचित होने पर कर्मचारियों ने खुशी का इज़हार किया और हर्षपूर्वक उनका फूल-मालाओं से स्वागत किया है। उल्लेखनीय है, कि संयुक्त सचिव पद कुल 05 नामांकन पत्र प्राप्त हुए थे, जिसमें निर्वाचन क्षेत्र संख्या–1 (कर्मशाला संख्या–1) प्रदीप कुमार यादव, निर्वाचन क्षेत्र संख्या–3 (कर्मशाला संख्या–3) मनीष कुमार सिंह, निर्वाचन क्षेत्र संख्या–4 (कर्मशाला संख्या–4) धर्मेन्द्र कुमार सिंह, निर्वाचन क्षेत्र संख्या–5 (कर्मशाला संख्या–5 / पर्यवेक्षक) अमित कुमार व निर्वाचन क्षेत्र संख्या–8 (सिविल एवं विविध) श्रीकांत यादव।

विदित हो कि इससे पूर्व दिनांक 09 जनवरी 2026 को बरेका कर्मचारी परिषद (कार्यकाल 2025–28) के लिए निर्वाचन प्रक्रिया सफलतापूर्वक संपन्न हुई थी। कुल 08 निर्वाचन क्षेत्रों से प्रदीप कुमार यादव, सुशील कुमार सिंह, मनीष कुमार सिंह, धर्मेन्द्र कुमार सिंह, अमित कुमार, संतोष कुमार यादव, नवीन कुमार सिंहा व श्रीकांत यादव सदस्य निर्वाचित हुए थे।



कोई टिप्पणी नहीं: