अध्यक्ष पद पर निर्विरोध निर्वाचित हुए अजय गौतम
dil india live (Varanasi)। रोटरी क्लब वाराणसी सेंट्रल की बैठक होटल हिन्दुस्तान इण्टर नेशनल मलदहिया में सम्पन्न हुई। बैठक में रोटरी सत्र 28-29 के अध्यक्ष तथा सत्र 26-27 की कार्यकारिणी का चुनाव सम्पन्न हुआ। चुनाव अधिकारी पूर्व अध्यक्ष पवन सिंह ने सत्र 28-29 के अध्यक्ष पद के लिए निर्विरोध निर्वाचित अजय गौतम के नाम की घोषणा की। वाराणसी के उद्यमी अजय गौतम विभिन्न समाजिक संस्थाओं में विभिन्न पदों को वर्तमान में सुशोभित कर रहे है।
चुनावी सभा में संजय गुप्ता (पूर्व अध्यक्ष), मनोज जाजोदिया (पूर्व अध्यक्ष), राजेश भाटिया (अध्यक्ष), सतीश बजाज (सचिव), दीपक जयसवाल (सदस्य), जीवन खन्ना (सदस्य), अंकित जयसवाल (सदस्य) एवं अन्य सदस्य उपस्थित थे। मौजूद रोटरी क्लब सदस्यों ने अजय गौतम को बधाईयां दी।


कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें