डायट के आवश्यकता आधारित प्रशिक्षण में शिक्षकों ने दिखाया उत्साह
विभिन्न विद्यालयों के 200 से अधिक शिक्षकों ने दिखाई सक्रियता
dil india live (Varanasi). वाराणसी के जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान सारनाथ वाराणसी में प्राचार्य उमेश कुमार शुक्ला के निर्देशन में तीन दिवसीय 20 /1 /2026 से 22 /1/2026 तक आवश्यकता आधारित प्रशिक्षण के अंतर्गत अंग्रेजी, हिंदी एवं सामाजिक विषय के दक्षता आधारित बहुस्तरीय शिक्षण लिए प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। आयोजन में वाराणसी जनपद के प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों के 200 से अधिक शिक्षकों ने तीन दिवसीय प्रशिक्षण में सक्रिय प्रतिभाग किया। इन प्रशिक्षणों में शिक्षकों द्वारा बनाए गए टीचिंग वीडियो का प्रदर्शन एवं मूल्यांकन किया गया।
संयोजक डॉ अमित कुमार दुबे ने बताया कि आज के शैक्षिक परिवेश में बहुस्तरीय शिक्षण की अत्यंत आवश्यकता है जिससे छात्रों का बहुआयामी विकास हो सके। सामाजिक विषय के प्रशिक्षण प्रभारी अनुराग सिंह एवं नीलिमा राय ने बताया कि बहुस्तरीय शिक्षण सामाजिक विषय के लिए अति उपयोगी है। इस तरह के शिक्षण से छात्रों का न केवल विषय के प्रति रुझान बढ़ता है बल्कि इन विषयों के प्रति गहरी रुचि पैदा होती है। पूरे प्रशिक्षण के दौरान संदर्भ दाता आलोक कुमार मौर्य, परमा विश्वास एवं रविशंकर त्रिपाठी ने विभिन्न सत्रों का सफलतापूर्वक संचालन किया। इस मौके पर अनुज, श्रेया, एहतेशमुल हक एवं सत्यम विशाल आदि मौजूद थे।



कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें