इंटर्नशिप के उद्देश्यों को सार्थक रूप से समझने की जरूरत - प्रो. अंशु शुक्ला
dil india live (Varanasi). वसंत कन्या महाविद्यालय, कमच्छा वाराणसी द्वारा 30 जनवरी को नई शिक्षा नीति के अंतर्गत 'अनिवार्य इंटर्नशिप' संबंधी अभिमुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुख्य वक्ता इंटर्नशिप सेल की प्रोफेसर अंशु शुक्ला ने इस विषय पर छात्राओं और शिक्षकों के साथ संवाद स्थापित किया और आवश्यक जानकारी साझा की। नई शिक्षा नीति में इंटर्नशिप कार्यक्रम को अनिवार्य करते हुए कौशल विकास की दिशा में जो सकारात्मक पहल की गई है उसकी अधिकतम सफलता इस बात पर निर्भर करती है कि इंटर्नशिप के उद्देश्यों को सार्थक रूप से समझा जाए और छात्रों में अन्तर्निहित कौशल की पहचान की जा सके।
इस कार्यक्रम में कुछ महत्वपूर्ण विषयों पर सहमति बनी जिस से कार्यक्रम को प्रभावी रूप से संचालित किया जाना संभव हो। महाविद्यालय के सभी अध्यापिकाओं की उपस्थिति में छात्राओं ने विभिन्न विभागों से जुड़े विशिष्ट कौशल को भी समझा।प्राचार्या प्रोफेसर रचना श्रीवास्तव ने IQAC के प्रयास की सराहना की और कहा कि काशी हिन्दू विश्वविद्यालय द्वारा प्राप्त निर्देशों का पालन करते हुए महाविद्यालय को अपनी योजनाओं को अंतिम रूप देना चाहिए। संचालन संयोजिका डॉक्टर शशिकला का रहा और धन्यवाद नैरंजना श्रीवास्तव ने दिया।





कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें