रविवार, 25 जनवरी 2026

VKM Varanasi Main NSS द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान

राष्ट्रीय सेवा योजना: पांचवीं इकाई ने कराया पोस्टर चित्रण, लेखन व फेस पेंटिंग
वसन्त कन्या महाविद्यालय में एनएसएस का जागरूकता अभियान 




dil india live (Varanasi). राष्ट्रीय सेवा योजना की पांचवीं इकाई की कार्यक्रम अधिकारी डॉ. वर्षा सिंह के निर्देशन में राष्ट्रीय मतदाता दिवस के उपलक्ष में मतदाता जागरूकता अभियान के अतर्गत वसंत कन्या महाविद्यालय के प्रांगण में एक दिवसीय शिविर का आयोजन 25 जनवरी 2026 दिन रविवार को  किया गया। प्रांगण की स्वच्छता एवं लक्ष्य गीत के साथ शिविर की शुरुआत हुई।

प्रथम सत्र मे स्वयंसेविकाओं द्वारा योग एवं प्राणायाम का अभ्यास डॉ. आनंद कर्ण द्वारा कराया गया। तदुपरांत मतदाता जागरूकता अभियान कार्यक्रम के अंतर्गत पोस्टर चित्रण स्लोगन लेखन और फेस पेंटिंग भी किया गया और इसी के साथ एक रैली भी निकाली गई। भोजनोपरान्त सिगरा स्थित अस्मिता फाउंडेशन के प्रांगण में आसपास की बालक बालिकाओं के मध्य मतदान के दायित्व और महत्व को बताते हुए मतदान हेतु जागरूक किया गया। 




इस कार्यक्रम के दौरान अस्मिता संस्था के निदेशक फादर एम. मैथ्यू, महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के एम.एस.डब्लू. विभाग की प्रोफेसर भावना वर्मा,  मिशन शक्ति प्रभारी काजल सिंह एवं रीमा, वन स्टॉप सेंटर काउंसलर खुशबू सिंह एवं प्रियंका तिवारी आदि ने बालिकाओं और स्वयं सेविकाओं को जागरूक किया।

कोई टिप्पणी नहीं: