बुधवार, 14 जनवरी 2026

IIT BHU में Pr. Alakh Niranjan Sahu एसोसिएट डीन (रिसोर्स एंड एलुमनी) नियुक्त

भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (बीएचयू) ने कि घोषणा, जताई खुशी 



dil india live (Varanasi). भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (काशी हिंदू विश्वविद्यालय), वाराणसी ने प्रो. अलख निरंजन साहू (Professor Alakh Niranjan Sahu) को दो वर्ष की अवधि के लिए एसोसिएट डीन (रिसोर्स एंड एलुमनी) नियुक्त किया है। इसकी घोषणा करते हुए संस्थान ने प्रसन्नता जाहिर की है। संस्थान द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि भैषजकीय अभियांत्रिकी एवं प्रौद्योगिकी विभाग के प्रो. अलख निरंजन साहू को दो वर्षों की अवधि के लिए एसोसिएट डीन (रिसोर्स एंड एलुमनी) नियुक्त किया गया है।

प्रो. साहू एक प्रतिष्ठित शिक्षाविद् एवं शोधकर्ता हैं, जिनका भैषजकीय अभियांत्रिकी एवं प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान रहा है। शिक्षण, शोध तथा संस्थागत विकास के क्षेत्र में उनके व्यापक अनुभव से संस्थान में एलुमनी सहभागिता, संसाधन जुटाने की प्रक्रिया तथा रणनीतिक साझेदारियों को सुदृढ़ करने में उल्लेखनीय सहयोग मिलने की अपेक्षा है। 

कोई टिप्पणी नहीं: