बुधवार, 28 जनवरी 2026

Varanasi K Pitar kunda में वर्षों की इस समस्या का अब हो रहा पूर्ण समाधान

सीवर समस्या से वार्ड नंबर 86 की जनता को मिलेगा निजात




dil india live (Varanasi). शहर दक्षिणी के विधायक पूर्व राज्य मंत्री डा. नीलकंठ तिवारी एवं महापौर अशोक तिवारी के मार्गदर्शन में वार्ड नंबर 86 (पितृकुंड) में सभी सीवर लाइन ठीक कराई जा चुकी है और अब एक मात्र बची हुई सीवर की सबसे बड़ी समस्या का भी स्थायी समाधान किया जा रहा है। वार्ड 86 के भाजपा पार्षद अमरेश गुप्ता ने इस मौके पर बताया कि 

लहंगपुरा और औरंगाबाद मुख्य रोड़ पर नये सीवर लाईन में पाईप डालने का कार्य जलकल के  अधिकारियों की  अगुवाई में प्रारम्भ हो गया है। जल्द ही उनके वार्ड की सबसे बड़ी समस्या से आम जनता को सदा के लिए निजात मिल जाएगी। उन्होंने कहा कि इसके लिए विधायक नीलकंठ तिवारी और महापौर का मैं आभारी हूं। यह सब उनके ही प्रयास से हुआ।

कोई टिप्पणी नहीं: