गुरुवार, 29 जनवरी 2026

Education: VKM Varanasi में "अज्ञेय की असाध्य वीणा : पाठ और पुनर्पाठ" पर हुआ विशेष व्याख्यान

मनुष्य का चारित्रिक निर्माण ही असाध्य वीणा कविता का उद्देश्य




dil india live (Varanasi). वसंत कन्या महाविद्यालय कमच्छा वाराणसी में "अज्ञेय की असाध्य वीणा: पाठ और पुनर्पाठ" विषय पर विशेष व्याख्यान का आयोजन हिन्दी विभाग द्वारा 29-01-2026 को  किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि वक्ता के रूप में डॉ. आकाश वर्मा (अध्यक्ष, हिन्दी विभाग, असम विश्वविद्यालय, सिलचर) ने असाध्य वीणा कविता पर अपने उद्बोधन में कहा कि असाध्य वीणा कविता केवल व्यष्टि का समष्टि में समायोजित हो जाने की कविता नहीं है वरन् यह मनुष्य के स्व का बोथ कराती हुई सामाजिक उन्नयन और उत्थान का लोकोन्मुखि आख्यान है जिसका उद्देश्य है मनुष्य का चारित्रिक निर्माण करना। 

प्राचार्या प्रो. रचना श्रीवास्तव ने साहित्य के माध्यम से नैतिक और राष्ट्रीय मूल्यों के विकास की बात कहते हुए विद्यार्थियों को शुभकामनाएं प्रदान की। अतिथि वक्ता का स्वागत और विषय प्रस्तवन करते हुए हिंदी विभागाध्यक्षा प्रो. आशा यादव ने ‘असाध्य वीणा’ कविता की पृष्ठभूमि पर अपने विचार रखते हुए उसे बौद्ध धर्म की दार्शनिक विचारधारा से जोड़ा। 


कार्यक्रम का संयोजन एवं धन्यवाद ज्ञापन डॉ. शशिकला एवं संचालन स्नातक द्वितीय वर्ष की छात्रा सावित्री कुमारी द्वारा किया गया। कार्यक्रम में डॉ. सपना भूषण, डॉ. प्रीति विश्वकर्मा एवं राजलक्ष्मी जायसवाल के साथ विभाग की सभी छात्राएं उपस्थित थीं।

कोई टिप्पणी नहीं: