गुरुवार, 29 जनवरी 2026

Varanasi Tourist गिल्ड निकालेगी पंचकोशी देव यात्रा

धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने आगे आया टूरिज्म गिल्ड एवं इण्डिया टूरिज्म




dil india live (Varanasi)। वाराणसी में धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने एवं पर्यटकों की यात्रा को एक और दिन तक बढ़ाने के उद्देश्य से वाराणसी टूरिज्म गिल्ड, इण्डिया टूरिज्म के सहयोग से काशी की अतिप्राचीन धार्मिक पंचकोशी यात्रा पर ध्यान केन्द्रित करेगा। गुरुवार को छावनी क्षेत्र स्थित होटल क्लार्क्स में आयोजित प्रेसवार्ता में इण्डिया टूरिज्म के सहायक निर्देशक पावस प्रसून, वाराणसी टूरिज्म गिल्ड के अध्यक्ष सुभाष कपूर, सचिव सौरभ पाण्डेय ने पत्रकारों से बातचीत में बताया की काशी पूरे विश्व में धार्मिक पर्यटन का केन्द्र बन चुका है, यहाँ पर की जाने वाली पंचकोशी यात्रा का धार्मिक महत्व बहुत ज्यादा है, ऐसे में पर्यटकों को इस यात्रा से जोड़ना आवश्यक है।

इस कड़ी में वाराणसी टूरिज्म गिल्ड के सदस्यों द्वारा कल शुक्रवार को सुबह 8 बजे से एक दिवसीय पंचकोशी देव यात्रा निकाली जायेगी। यात्रा का शुभारंभ वाराणसी मण्डल के कमिश्नर एस. राजलिंगम हरी झण्डी दिखाकर करेंगे। यात्रा अस्सी से प्रारम्भ होकर कंदवा स्थित कर्दमेश्वर महादेव होते हुए सभी पड़ाव के बाद जौ विनायक पर पहुँच कर सम्पन्न होगी। संस्था के अध्यक्ष सुभाष कपूर ने कहा कि वाराणसी टूरिज्म गिल्ड इसके माध्यम से ना सिर्फ पर्यटन को बढ़ावा देगा अपितु संस्था इन पौराणिक महत्व के स्थानों को संरक्षण के लिए काम करेगी। हमारा प्रयास है कि पंचकोशी मार्ग में पड़ने वाले ऐसे धार्मिक स्थलों का संरक्षण किया जाये। सचिव सौरभ पाण्डेय ने कहा कि इस यात्रा के बाद निश्चित रूप से काशी में पर्यटन का स्वरूप बदलेगा और उनका शहर में एक दिन का ठहराव भी बढ़ेगा। प्रेस वार्ता में संरक्षक उपेंद्र गुप्ता, उपाध्यक्ष ब्रजेश सिंह, कोषाध्यक्ष रंजीत श्रीवास्तव, सहसचिव जैनेन्द्र राय, प्रमोद सिंह, गजेंद्र चौबे आदि जन उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं: