बच्चे ही राष्ट्र के निर्माता- नैमिष गिरि
बच्चों के समुचित विकास के लिए आईसीटी संसाधनों के उपयोग पर जोर
dil india live (Bahraich). बहराइच के महसी ब्लॉक के परिषदीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में मासिक शिक्षक संकुल की बैठक में बैठक प्रभारी व ARP (science) नैमिष कुमार गिरि ने कहा कि इस माह से शासन स्तर पर शुरू हो रहे निपुण असेसमेंट में विद्यालयों और ब्लॉकों को शत प्रतिशत निपुण बनाना पहली प्राथमिकता है। उन्होंने बच्चों के समुचित विकास के लिए आईसीटी संसाधनों के उपयोग पर जोर दिया।शिक्षक संकुल की भूमिका को महत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि शिक्षक न्याय पंचायत के सभी बच्चों के संपूर्ण विकास में योगदान दे। उन्होंने बच्चों को भारत का भविष्य और राष्ट्र निर्माता बताया।
न्याय पंचायत बकैना के संकुल हेड संदीप सिंह ने अद्यतन उपस्थिति व निपुण आंकलन पर चर्चा परिचर्चा करते हुए कहा कि शिक्षण कार्यों को नवीन तकनीक से जोड़ कर किया जाये तो बच्चों को उचित जिज्ञासा उत्पन्न होगी। विज्ञान शिक्षक (science Teacher) फ़ैज़ानुल हक ने बैठक में उपस्थित सभी शिक्षकों को तहे दिल से धन्यवाद किया।
इनकी रही खास मौजूदगी
इस अवसर पर नैमिष कुमार गिरि, संदीप सिंह, पीयूष चतुर्वेदी, राहुल यादव, फ़ैज़ानुल हक, धर्मेन्द्र कुमार अस्थाना, दीपचंद्र, अशोक अवस्थी, राजीव कृष्णा, जयशंकर मौर्य, सुमंत मौर्य, महेश चंद्र इत्यादि के साथ साथ न्याय पंचायत के सभी प्रधानाध्यापक व शिक्षक उपस्थित थे।
इस अवसर पर नैमिष कुमार गिरि, संदीप सिंह, पीयूष चतुर्वेदी, राहुल यादव, फ़ैज़ानुल हक, धर्मेन्द्र कुमार अस्थाना, दीपचंद्र, अशोक अवस्थी, राजीव कृष्णा, जयशंकर मौर्य, सुमंत मौर्य, महेश चंद्र इत्यादि के साथ साथ न्याय पंचायत के सभी प्रधानाध्यापक व शिक्षक उपस्थित थे।




कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें