शब-ए-बरात से पूर्व दालमंडी से मलबों की हो सफाई-एस एम यासीन
Sarfaraz Ahmad
dil india live (Varanasi). अंजुमन मसाजिद इंतेजामियां के संयुक्त सचिव एस एम यासीन ने आगामी शब-ए-बरात के पर्व पर सफाई, प्रकाश व्यवस्था सुनिश्चित करने की मांग की है उन्होंने नगर निगम प्रशासन से मांग करते हुए कहा है कि इस पर्व में पूरी रात इबादत करने वालों का मस्जिदों, कब्रिस्तान, मक़बरों,पर आना जाना लगा रहता है इसलिए नगर निगम को मस्जिदों आदि के आसपास विशेष सफाई अभियान चलाना चाहिए।
उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा है कि पुलिस-प्रशासन को सुरक्षा हेतु व्यवस्था करने की मशक्क़त करनी होगी। मैं इस पोस्ट के माध्यम से पी डब्लू डी, और ज़िला प्रशासन से आग्रह करना चाहूंगा कि कि मुस्लिम बहुल क्षेत्रों विशेष कर दालमंडी जैसी जगह पर जहां तोड़फोड़ के बाद मलबा पड़ा रह रहा है उसको अविलम्ब हटानेकी व्यवस्था करे अन्यथा हमारे धार्मिक कार्यों में अनावश्यक रूप से व्यवधान उत्पन्न होगा। जो किसी प्रकार से शान्ति व्यवस्था के लिए उचित नहीं होगा। शब-ए-बरात से रमज़ान के पवित्र माह की आमद आमद हो जाती है। इसलिए इस माह में तोड़फोड़ के कारण उस क्षेत्र में मस्जिदों की सफाई, रंगाई पुताई में बहुत अधिक व्यवधान उत्पन्न होगा। इसलिए प्रशासन से अनुरोध है कि इन बिन्दुओं पर ध्यान देने का कष्ट करें।


कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें