रविवार, 4 जनवरी 2026

UP K Varanasi में Rotary club व बाबा गणिनाथ भक्तों की संयुक्त सेवा

लोहारपुरवा में निःशुल्क मोतियाबिंद जांच एवं ऑपरेशन शिविर का किया आयोजन 

65 मरीजों की हुई नेत्र जांच व 15 का आपरेशन के लिए एडमिशन 




dil india live (Varanasi). आज Sunday को रोटरी क्लब ब्लड डोनर्स वाराणसी तथा बाबा गणिनाथ भक्त मण्डल वाराणसी के संयुक्त तत्वावधान में कोटवा स्थित लोहारपुरवा सोनकर बस्ती में निःशुल्क मोतियाबिंद जांच एवं ऑपरेशन शिविर का आयोजन किया गया।

शिविर का उद्घाटन क्लब अध्यक्ष रोटेरियन राजेश कुमार गुप्ता एवं अध्यक्ष डॉ. आलोक कुमार गुप्ता द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। कार्यक्रम संयोजक विशाल गुप्ता ने जानकारी साझा की, बताया कि शिविर में कुल 65 मरीजों की नेत्र जांच की गई, जिनमें से 15 मरीजों को आज ही आर. जे. शंकरा नेत्र अस्पताल में ऑपरेशन के लिए भर्ती कराया गया।

बताया कि भविष्य में भी ऐसे जनकल्याणकारी स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन निरंतर किया जाएगा, जिससे जरूरतमंद लोगों को निःशुल्क स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ मिल सके। इस दौरान अभिमन्यु वर्मा, विजय सिंह, आशुतोष गुप्ता, संगीता गुप्ता, अन्नपूर्णा गुप्ता, रंजीत गुप्ता, गुलाब मिश्रा, रघु मौर्या, लक्ष्मण राजभर एवं आशीष घोष का योगदान सराहनीय रहा।

कोई टिप्पणी नहीं: