शुक्रवार, 30 जनवरी 2026

Varanasi Main सैयद आज़ादार हुसैन के चेहलुम की मजलिस 1 फरवरी को

मजलिस को मौलाना कमाल ताहिर करेंगे खिताब




dil india live (Varanasi). रविवार को शिया जामा मस्जिद मीर गुलाम अब्बास अर्दली बाज़ार में सुबह 10 बजे से मजलिसे चेहलूम होगी। उक्त जानकारी देते हुए हसन मेंहदी कब्बन ने बताया कि मजलिस का आगाज़ लियाकत अली खां की सोज़खानी से होगा तो मजलिस को मौलाना सैयद कमाल ताहिर साहब (बिजनौर) खिताब करेंगे।

इस दौरान मजलिस में अलग अलग शायर नज़राने अकीदत जहां पेश करेंगे वहीं दूसरी ओर निजामत हसन वास्ती करेंगे। ऐसे ही ख्वातीन (महिलाओं) की मजलिस 1 फरवरी को ही इमामबारगाह ताहिर हुसैन में सुबह 10 बजे होगी। इस मजलिस को मोहतरमा मिनहाज फात्मा खिताब करेंगी। आयोजन में नौहाख्वानी व मातम का नज़राना विभिन्न अंजुमनों द्वारा पेश किया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं: