मंगलवार, 27 जनवरी 2026

Republic day देश की एकता और अखंडता की पहचान

शहर भर में शान से लहराया तिरंगा

पेश हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम




dil india live (Varanasi). वाराणसी में विभिन्न शिक्षण संस्थाओं, सामाजिक संगठनों, सरकारी गैर सरकारी कार्यालयों व सियासी दलों ने गणतंत्र दिवस (Republic day) धूमधाम से मनाया। इस दौरान तिरंगा हर ओर शान से लहराता नज़र आया। 


नेशनल गर्ल्स स्कूल

सराय गोवर्धन स्थित 'नेशनल गर्ल्स स्कूल' में गणतंत्र दिवस समारोह के मुख्य अतिथि पार्षद श्रवण कुमार गुप्ता ने कहा कि गणतंत्र दिवस देश की एकता और अखंडता की पहचान है। उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी के 'सबका साथ, सबका विश्वास और सबका विकास' के नारे को बताया कि ऊपर से नीचे तक अपने वार्ड में अमली जामा पहनाया गया। खासकर चेतगंज वार्ड के विकास के बारे में गुप्ता ने कहा कि उन्होंने हमेशा अपना 100% दिया है। समारोह की अध्यक्षता हाजी निजाम और संचालन वरिष्ठ पत्रकार कौसर कुरैशी ने किया। धन्यवाद ज्ञापन मोहम्मद नदीम व मुख्य रूप से सुफियान अहमद, डा.असलम, नेहाल व फैज अहमद आदि रहे।

गौराकलां में गणतंत्र दिवस की धूम

विकासखंड चिरईगांव के प्राथमिक विद्यालय गौराकला में प्रिंसिपल आरती देवी की अध्यक्षता में हर्षोल्लास के वातावरण में 77 वां गणतंत्र दिवस मनाया गया। मुख्य अतिथि ग्राम प्रधान राजेश कुमार राजू ने ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर राष्ट्रगान के पक्षात छात्र एवं छात्राओं ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया एवं देश प्रेम पर आधारित गीत भी प्रस्तुत किया। आयोजन में प्रतिभावान बच्चों को पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर सभी ने स्वच्छता एवं सत्य और अहिंसा पर चलने की शपथ ली। अंत में मिष्ठान वितरण भी किया गया। 

इस अवसर पर प्रिंसिपल आरती देवी, वरिष्ठ अध्यापिका रेखा उपाध्याय, एहतेशामुल हक़, सादिया तबस्सुम, अनीता सिंह, शशि कला, प्रमिला सिंह, ज्योति कुमारी, शक्ति कुमारी इत्यादि सहित भारी संख्या में अभिभावक ने भी भाग लिया।


पुलिस लाइन परेड में शामिल हुए खुर्शीद 

गणतंत्र दिवस पर इस्लामिक फाउण्डेशन के अध्यक्ष व समानसेवी एसएम खुर्शीद पुलिस लाइन परेड में शामिल हुए। इस दौरान खुर्शीद गणतंत्र दिवस के मौके पर अपर पुलिस आयुक्त शिवहरी मीणा से मिलकर गणतंत्र दिवस की मुबारकबाद दी। इस मौके पर उनका बेटा मुहम्मद अम्मार भी मौजूद था।

सुल्तान क्लब में शान से लहराया गया तिरंगा


संजय गांधी नगर कॉलोनी बड़ी बाजार में सामाजिक संस्था सुल्तान क्लब द्वारा 77 वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के वातावरण में मनाया गया। संस्था अध्यक्ष डॉ एहतेशामुल हक़ ने तिरंगा फहराया। इस दौरान ध्वजारोहण के पश्चात राष्ट्रगान पढ़ा गया व देश भक्ति, राष्ट्रीय एकता पर आधारित नज़्में भी पढ़ी गई। इस अवसर पर मौलाना अब्दुल्लाह ने कहा कि संविधान हमें न्याय क्षमता और बंधुता के साथ जुड़ने की प्रेरणा देता है और सम विषम परिस्थितियों में पूरे भारत को एकता के सूत्र में बांधने में सफल रहा है। 

डॉक्टर एहतेशामुल हक़ ने कहा कि हमें गौरव की अनुभूति करनी चाहिए कि दुनिया में सबसे बड़ा लोकतंत्र होने का सौभाग्य हमारे देश के पास है यहां बिना भेदभाव के सभी को मताधिकार की ताकत प्राप्त हुई है। सत्य और अहिंसा के रास्ते पर चल कर ही हमारा देश और तरक्की कर सकता है। अजय कुमार वर्मा, एच हसन नन्हें, मुस्लिम जावेद अख्तर, मौलाना अब्दुल्ला, मुहम्मद इकराम, हाफिज मुनीर इत्यादि ने भी अपने विचार व्यक्त किए।


कंपोजिट विद्यालय खानपुर

कंपोजिट विद्यालय खानपुर विकास क्षेत्र चिरईगांव के प्रांगण में गणतंत्र दिवस की 77वी वर्षगांठ धूमधाम से मनाया गया।इस अवसर पर चिरईगांव प्रधान संघ के अध्यक्ष लाल बहादुर सिंह पटेल और विद्यालय की इंचार्ज प्रधानाध्यापिका श्रीमती इंदिरा सिंह ने संयुक्त रूप से झंडारोहण किया।इस अवसर पर बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति की।कार्यक्रम का संचालन सहायक अध्यापक महेंद्र बहादुर सिंह ने किया । विद्यालय की अध्यापिका श्रीमती सुनीता भट्ट ,मालती यादव नीलिमा प्रभाकर ,पार्वती राय,पूजा तिवारी ने गणतंत्र दिवस के महत्व के बारे में विस्तार से बतलाया।इस अवसर पर  संदीप सिंह  व गांव के सम्मानित लोग भी उपस्थित रहे।


मदर हलीमा सेंट्रल स्कूल 

तिरंगे साये तले मदर हलीमा सेंट्रल स्कूल ज़ेरेगुलर में यौमे जम्हूरिया (Republic day) का जश्न धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान मुख्य अतिथि पार्षद कनकलता मिश्रा वार्ड नंबर 79 ने छात्र छात्राओं की हौसला अफजाई की। इस दौरान विशिष्ठ अतिथि पूर्व राष्ट्रीय फ़ुटबॉलर मक़सूद ख़ान, कॉमरेड फ़हीम ख़ान ने आयोजन को खुशनुमा बना दिया। सेंट्रल इंचार्ज नोमान हसन के संयोजन व इमरान हसन के संचालन में हुए इस आयोजन में बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर वाहवाही बटोरी।





डीएवी में एनसीसी कैडेटों ने की परेड

डीएवी. पी.जी. काॅलेज में सोमवार को 77 वां गणतंत्र दिवस समारोह बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। प्रातःकाल महाविद्यालय के स्व. पी.एन. सिंह यादव क्रीड़ा प्रांगण में मंत्री/प्रबन्धक अजीत कुमार सिंह यादव एवं कार्यकारी प्राचार्य प्रो. मिश्रीलाल ने ध्वजारोहण किया। राष्ट्रगान के उपरान्त महाविद्यालय के एनसीसी कैडेटों ने मार्चपास्ट कर कदम से कदम मिलाकर प्रबन्धक अजीत कुमार सिंह यादव, कार्यकारी प्राचार्य प्रो. मिश्रीलाल तथा एनसीसी प्रभारी मेजर प्रो. सत्यगोपाल को सलामी दी। इस अवसर पर उप प्राचार्य द्वय प्रो. संगीता जैन एवं प्रो.राहुल, चीफ प्राक्टर डॉ. संजय कुमार सिंह, प्रशासनिक अधिकारी कुंवर शशांक शेखर आदि सहित महाविद्यालय के समस्त अध्यापक, कर्मचारी एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। 



डीएवी इन्टर काॅलेज

औसानगंज स्थित डीएवी इन्टर काॅलेज एवं मानव शिक्षण संस्थान में भी 77 वें गणतंत्र दिवस पर तिरंगा शान से लहराया। प्रबन्धक अजीत कुमार सिंह यादव ने दोनों जगह प्रातःकाल ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर छात्र - छात्राओं ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये। कार्यक्रम में मुख्य रूप से डीएवी इन्टर काॅलेज प्रबन्ध समिति के कोषाध्यक्ष हरिबंश सिंह, प्रधानाचार्य अशोक कुमार सिंह, नरेंद्र कुमार सिंह, डॉ. विवेक कुमार सिंह, परीक्षित सिंह, प्रदीप गुप्त सहित समस्त अध्यापक, कर्मचारी एवं छात्र - छात्राएं उपस्थित रहे। परिसर स्थित नित्यानंद वेद महाविद्यालय में भी प्रबंधन द्वारा ध्वजारोहण किया गया।


बरेका में गणतंत्र दिवस समारोह की रही धूम 

बनारस रेल इंजन कारखाना (बरेका) में 77 वां गणतंत्र दिवस समारोह बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। बरेका खेल कूद स्टेडियम में आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह का शुभारम्भ मुख्य अतिथि महाप्रबंधक सोमेश कुमार द्वारा ध्वजारोहण कर किया गया। तत्पश्चात राष्ट्रीय गान एवं महाप्रबंधक द्वारा मार्च पास्ट परेड की सलामी ली गई।

इसके बाद महाप्रबंधक सोमेश कुमार ने रेलवे सुरक्षा बल, नागरिक सुरक्षा संगठन, सेंट जॉन्स एम्बुलेन्स ब्रिगेड, भारत स्काउट्स एवं गाइड्स, बरेका इंटर कॉलेज स्काउट्स एवं गाइड्स तथा कब-बुलबुल की टुकड़ियों की अनुशासित एवं आकर्षक परेड का निरीक्षण किया, जो देखते ही बनता था। 'बरेका महिला कल्याण संगठन द्वारा संचालित "चेतना विद्यालय"का आधुनिकरण किया गया है। इसके अतिरिक्त दिव्यांग बच्चों के लिए एक आधुनिक स्पीच थेरेपी कक्ष स्थापित की गई है। शिक्षकों के कौशल विकास हेतु विशेषज्ञों द्वारा प्रशिक्षण शिविरों का भी आयोजन किया गया है।

बरेका के बाल निकेतन स्कूल को इस वर्ष ब्यूरो ऑफ़ एनर्जी एफिशिएंसी,नई दिल्ली द्वारा ‘शून्य प्लस लेबलिंग प्रमाण पत्र’ से सम्मानित किया गया है। इस वर्ष बरेका में लगभग 4500 वृक्षारोपण किए गए तथा जल संरक्षण के लिए 39 डीप रिचार्ज बोरवेल का निर्माण भी किया गया है। इसी के परिणामस्वरूप बरेका को जल संरक्षण हेतु जल प्रहरी पुरस्कार भी प्राप्त हुआ है। खेलकूद के क्षेत्र में भी बरेका ने इस वर्ष उल्लेखनीय उपलब्धियाँ हांसिल की हैं। कपूरथला में आयोजित अखिल भारतीय रेलवे गोल्फ चैंपियनशिप में बरेका की टीम ने स्वर्ण पदक प्राप्त किया।" संबोधन के उपरांत महाप्रबंधक ने दिव्यांग कर्मचारियों एवं उनके आश्रितों को सहायता संबंधित उपकरण भी प्रदान किया।

कार्यक्रम में रेलवे सुरक्षा बल द्वारा प्रदर्शित रोमांचक डॉग शो ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। तत्पश्चात संगीत महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने भावपूर्ण समूह गान प्रस्तुत किया तथा बरेका सांस्कृतिक संस्था द्वारा देशभक्ति गीतों की गरिमामयी प्रस्तुति ने पूरे वातावरण को राष्ट्रभक्ति की भावना से भर दिया।

महिला कल्याण संगठन द्वारा संचालित चेतना प्रशिक्षण केंद्र एवं बाल निकेतन स्कूल सेंट जॉन्स स्कूल तथा बरेका इंटर कॉलेज के छात्र-छात्राओं के साथ ही भारत स्काउट एवं गाइड के सदस्यों ने देशभक्ति गीतों पर आधारित रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दीं। राष्ट्रप्रेम से ओतप्रोत इन सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने उपस्थित जनसमूह में जोश और उत्साह का संचार करते हुए कार्यक्रम को नई ऊँचाइयों तक पहुंचा दिया।

कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथि महाप्रबंधक सोमेश कुमार सहित समस्त जनसमूह ने खड़े होकर राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम् का भावपूर्ण सामूहिक गान कर वातावरण को देशप्रेम की भावना से सराबोर कर दिया। इस अवसर पर मुख्य रूप से प्रमुख मुख्य विद्युत इंजीनियर, सुशील कुमार श्रीवास्तव, प्रमुख मुख्य यांत्रिक इंजीनियर, विवेकशील, प्रधान वित्त सलाहकार, मुक्तेश मित्तल,प्रमुख मुख्य इंजीनियर, शैलेंद्र कुमार सिंह, महानिरीक्षक सह प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त, देवराज कुमार मौर्य, प्रमुख मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर देवेश कुमार, मुख्य सतर्कता अधिकारी अंकुर चंद्रा, उप महाप्रबंधक, सागर, उप मुख्य कार्मिक अधिकारी समीर पॉल समेत वरिष्ठ अधिकारी गण,अध्यक्षा, महिला कल्याण संगठन मोनिका श्रीवास्तव तथा अन्य पदाधिकारीगण एवं सदस्याएं, कर्मचारी परिषद के संयुक्त सचिव प्रदीप कुमार यादव तथा अन्य सदस्य, एस.सी.एवं एस.टी. संगठन के पदाधिकारीगण तथा बड़ी संख्या में कर्मचारीगण एवं उनके परिजन और क्षेत्रीय नागरिक भी उपस्थित रहे।



कार्यक्रम के पश्चात महाप्रबंधक केंद्रीय चिकित्सालय पहुंचे और रोगियों का कुशलक्षेम जाना तथा उन्हें उपहार भी वितरित किया। इस अवसर पर अध्यक्षा,बरेका महिला कल्याण संगठन मोनिका श्रीवास्तव एवं अन्य सदस्याओं ने भी रोगियों से मिलकर उन्हें उपहार भेंट किया। महाप्रबंधक सोमेश कुमार एवं अध्यक्षा,बरेका महिला कल्याण संगठन मोनिका श्रीवास्तव ने केंद्रीय चिकित्सालय में अत्याधुनिक एक्स- रे मशीन का फीता काट कर विधिवत उद्घाटन किया।

कार्यक्रम का सुरुचिपूर्ण एवं प्रभावशाली संचालन आरपीएफ निरीक्षक, के. के. सिंह एवं वरिष्ठ लिपिक,श्रीमती शैलेन्द्री द्वारा किया गया तथा धन्यवाद ज्ञापन प्रमुख मुख्य कार्मिक अधिकारी, लालजी चौधरी द्वारा किया।

(रिपोर्टर-सरफराज अहमद, एफ. फारुकी, संतोष नागवंशी, मो. रिजवान)

कोई टिप्पणी नहीं: