संतोष मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल ने लगाया पड़ाव में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर
dil india live (Chandoli)। पड़ाव स्थित संतोष मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल एण्ड सर्जिकल सेंटर की ओर से आज गौरैया नई बस्ती पड़ाव में एक दिवसीय निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण व दवा वितरण का कार्यक्रम आयोजित हुआ।
कैंप में मुख्य रूप से संतोष हॉस्पिटल के चेयरमैन डॉक्टर जी डी गुप्ता ने मरीजों की जांच की। इस दौरान डॉक्टर गुप्ता ने कहा कि आज कल फास्ट फूड व धूम्र पान बहुत तेज़ी में लोग कर रहे है, जिससे आए दिन लीवर, फेफड़ा, बी पी व अन्य पेट से संबंधित तमाम तरह की बीमारियों से ग्रसित हो रहे हैं। हम सबको स्वस्थ रहना है तो हरी सब्जियों का सेवन और प्रातः नियमित व्यायाम व योगासन करना चाहिए, जिससे हमारा शरीर और साथ ही साथ मस्तिष्क भी स्वस्थ रहेगा।
कैंप के आयोजक द मॉडर्न पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य अब्दुल वफ़ा अंसारी ने कहा कि इस निःशुल्क कैंप में 201 मरीजों का परीक्षण किया गया, जिसमें अधिकतर मरीज शुगर, बी पी व श्वास से संबंधित थे। कैंप में डॉक्टरों की टीम ने उचित सलाह देकर निःशुल्क दवा वितरण भी किया।
इस अवसर पर नई बस्ती के समाज सेवक अनवारूल्लाह, आरिफ अली, इस्लाम, सादिक, मोहम्मद इकराम, डॉ. अमित, मोहम्मद शाहिद, उजमा के अलावा भरी संख्या में लोग उपस्थित थे।





कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें