गुरुवार, 1 जनवरी 2026

UP K Varanasi में Yogi Raj बृजमोहन सिंह निडर की 22 वीं पुण्य तिथि मनाई गई

स्वतंत्रता संग्राम सेनानी निडर के आजादी के आंदोलन में सक्रिय योगदान पर हुई चर्चा



dil india live (Varanasi). ख्यातिलब्ध स्वतंत्रता संग्राम सेनानी योगीराज बृजमोहन सिंह निडर की 22 वीं पुण्य तिथि हीरापुरा जालपा देवी रोड स्थित एवीके चिल्ड्रेन एकेडमी के सभागार में मनाई गई। कार्यक्रम का शुभारंभ पूर्व अपर निदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण डाक्टर आर. एन . श्रीवास्तव ने उनके चित्र पर माल्यार्पण व द्वीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने आजादी के आंदोलन में उनके कृतित्व व व्यक्तित्व पर विस्तार से चर्चा करते हुए उनके द्वारा बताए गए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया।

इस मौके पर उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर सभी मौजूद लोगों भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर सर्वश्री एम.बी.सिंह, एच. एम. सिंह, विभांशु सिंह, सौरभ सिंह, संदीप पटेल, प्रोफेसर अजीत सिंह, मोतीलाल सिंह एडवोकेट, वी.वी.सिंह एडवोकेट, पी. श्रीवास्तव एडवोकेट, डॉ. पी.एस. पाण्डेय, सौरभ पांडेय व रवि गुप्ता आदि ने भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। आयोजन में वक्ताओं ने कहा निडर के आजादी के लड़ाई में सक्रिय योगदान, उनके आंदोलन, जेल यात्रा और हठ योग पर विस्तार से प्रकाश डाला।

कोई टिप्पणी नहीं: