शनिवार, 17 जनवरी 2026

Education: VKM Varanasi Main हुआ विकसित भारत युवा कनेक्ट कार्यक्रम

युवा ही विकसित भारत का मूल आधार-कौशिक


dil india live (Varanasi). विकसित भारत युवा कनेक्ट प्रोग्राम वसंत कन्या महाविद्यालय, वाराणसी में 17.01 .2026 को आयोजित किया गया। कार्यक्रम के यूथ आइकन शिखर कौशिक ने इस मौके पर बताया कि युवा किस प्रकार सरकार के कार्यक्रम से जुड़ सकते हैं आने वाले समय में महिलाओं की भूमिका को बताते हुए छात्राओं के साथ वार्तालाप भी किया। अपने विचार व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि युवा ही विकसित भारत का मूल आधार है। देश की जिम्मेदारी है युवा को सशक्त बनाने की लेकिन उसी के साथ युवाओं की भी जिम्मेदारी है देश को आगे ले जाने की। वन्दे मातरम् के महत्व को बताते हुए छात्राओं को जागरूक किया। सत्र परस्पर संवाद पर आधारित था। 


कार्यक्रम का शुभारंभ एनी बेसेंट जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित करते हुए हुआ,महाविद्यालय की प्राचार्या प्रोफेसर रचना श्रीवास्तव एवं NSS कार्यक्रम अधिकारी डॉ सरोज उपाध्याय ने युवा आइकन शीखर कौशिक का उत्तरीय एवं पंडित दिन दयाल उपाध्याय का चित्र देकर स्वागत किया।

कार्यक्रम में महाविद्यालय की लगभग 200 छात्राओं ने सहभागिता निभाई, एवं सभी शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित रहे। युवा आइकन शिखर कौशिक जी के भाषण से छात्राएं लाभान्वित हुई। कार्यक्रम की पूर्णता डॉ सरोज उपाध्याय के धन्यवाद ज्ञापन से हुआ।

कोई टिप्पणी नहीं: