डायट सारनाथ में हुआ था अशासकीय माध्यमिक टीचर्स का क्लास 9 व 10 का प्रशिक्षण
dil india live (Varanasi). जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान सारनाथ वाराणसी में अशासकीय माध्यमिक विद्यालयों में कार्यरत कक्षा 9 एवं 10 के अंग्रेजी विषय का तीन दिवसीय प्रशिक्षण दिनांक 7.1.2026 से 9/ 1/ 2026 तक प्राचार्य उमेश कुमार शुक्ला के निर्देशन में संपन्न हुआ।
प्रशिक्षण में संयोजक डॉक्टर अमित कुमार दुबे ने माध्यमिक विद्यालयों में पढ़ाई जाने वाली अंग्रेजी भाषा साहित्य व्याकरण के सभी पहलुओं पर विस्तार पूर्वक चर्चा करते हुए बताया कि आज के समय में अंग्रेजी भाषा की उपयोगिता /उपादेयता बढ़ी है। उन्होंने बताया कि प्रशिक्षित शिक्षकों के द्वारा अंग्रेजी शिक्षण में आने वाली बाधाओं को दूर किया जा सकता है।
इस अवसर पर जिला विद्यालय निरीक्षक भोलेंद्र प्रताप सिंह ने प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे शिक्षकों के लिए इस प्रशिक्षण को एक सुअवसर बताते हुए इसे विद्यालय में प्रयोग करने की बात कही। कार्यक्रम में डीसी अनुराग दुबे, रंजना दुबे, राहुल पाठक, जनार्दन यादव एवं विकास त्रिपाठी मौजूद थे।



कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें