शनिवार, 31 अगस्त 2024

Sawan में मोरनी बन के मैं नाचूं छमाछम...पर हुआ नृत्य

काशी प्रबुद्ध महिला मंच ने मनाया तीजोत्सव 


Varanasi (dil India live)। काशी प्रबुद्ध महिला मंच ने गुरुधाम स्थित एक रेस्तरां में तीज महोत्सव मनाया। बारिश की रिमझिम में हृदय कैसे प्रफुलित हो जाता है उसे 'नाचे मन मयुर" द्वारा संत्री ने आनंदित होकर अपनी प्रस्तुति दी। कार्यकम की शुरुआत अंजली अग्रवाल ने, पिया मेहदी लगा दे... से शुरु की। प्रिया अग्रवाल ने 'सावन में मोरनी बन के मैं नाचूं छमाछम...पर नृत्य किया। रेनू कैला ने भी सावन पर खूबसूरत गीत प्रस्तुत किया। नीतू व मनीषा ने "मोरनी बागा मां खोले आधी रात यां" पर नृत्य किया तो शोभा कपूर ने हाउजी व गेम्स का आनंद लेते हुये "आज फिर किल्यै चल्ली से मोती बन के " झूमते हुये कार्यकम में नृत्य किया। कार्यक्रम में शोभा, शालिनी सिंह, गीता अग्रवाल, ममता आदि उपास्थित रही। संचालन रेनू केला व धन्यवाद अध्यक्ष अंजली अग्रवाल ने किया।

कोई टिप्पणी नहीं:

फूलों की खेती और उससे बने उत्पाद आर्थिक दृष्टि से अत्यंत लाभकारी-भक्ति विजय शुक्ला

Sarfaraz Ahmad  Varanasi (dil India live). फूलों की बढ़ती मांग और ग्रामीण किसानों तथा महिलाओं में फूलों की खेती के प्रति रुचि को देखते हुए, ...