पहली बार चर्च से की गई रक्षाबंधन पर्व की शुरुआत
Varanasi (dil India live)। सेंट मेरीज महागिरजा में इतवार को मसीही समुदाय के लोग जुटे, इस दौरान लोगों ने आपस में एक दूसरे को राखी बांधी और रक्षा बंधन पर्व की शुरुआत की। आल इंडिया कैथोलिक यूनियन के अध्यक्ष बेंजामिन नाडर की अगुवाई में हुए इस आयोजन में सिस्टर्स, ब्रदर्स, फादर ने भी शिरकत की।
रोनाल्ड बेंजामिन नार्डर ने दिल इंडिया लाइव को बताया कि ईसाई धर्म भी रक्षा बंधन का त्योहार मनाएं इस पर विचार विमर्श किया गया और निर्णय लिया गया कि अपनी धर्म बहनों के साथ व ईसाई धर्म की बहने मिलकर रक्षाबंधन त्योहार मना सकते हैं इसमें कोई धार्मिक अड़चन या खराबी नहीं है। इसीलिए इसकी शुरुआत इतवार को यहां गिरजाघर कैंटोनमेंट से की गई है। आने वाले साल में इसे और बड़े तौर पर दूसरे धर्म के साथ भी मनाया जाएगा। इस मौके पर फादर अगस्टिन, फादर कासपर, फादर विजय शांति राज, अनिता स्टीवंस आदि सैकड़ों लोग मौजूद थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें