Varanasi (dil India live). भारत माता इन्स्टिट्यूट आफ इन्फ़ॉर्मेशन टेक्नोलॉजी के तत्वावधान में विश्व उद्यमिता दिवस का आयोजन बुधवार को बुधवार राजातालाब स्थित सुमित्रा कटरा में किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कैरियर गुरू रविन्द्र सहाय थे। उन्होंने भारत माता इन्स्टिट्यूट आफ इन्फ़ॉर्मेशन टेक्नोलॉजी के छात्रों को उद्यमिता के बारे में बताया। साथ ही उन्हें बताया किस तरह खुद अपना उद्यम शुरू कर आत्मनिर्भर बन सकते हैं। स्वागत भाषण प्राचार्य बंश नारायण शर्मा ने दिया। आभार व संचालन निदेशक हंश नारायण। इस अवसर पर अपना दल एस सांस्कृतिक मंच के महासचिव तेज बहादुर पटेल, डा. नंद किशोर, राजेंद्र पटेल, डा. अरविंद सिंह, उद्यमी महेश प्रसाद मौर्य, राजकुमार गुप्ता, डा. हौसिला सिंह पटेल, सुरेश सिंह, फूलचन्द्र राजभर, विजय कुमार शर्मा, अशोक कुमार शर्मा, डा. पवन पटेल सहित छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।
बुधवार, 21 अगस्त 2024
उद्यमिता दिवस पर कैरियर गुरू ने छात्रों को बताया कैसे बनें आत्मनिर्भर
Varanasi (dil India live). भारत माता इन्स्टिट्यूट आफ इन्फ़ॉर्मेशन टेक्नोलॉजी के तत्वावधान में विश्व उद्यमिता दिवस का आयोजन बुधवार को बुधवार राजातालाब स्थित सुमित्रा कटरा में किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कैरियर गुरू रविन्द्र सहाय थे। उन्होंने भारत माता इन्स्टिट्यूट आफ इन्फ़ॉर्मेशन टेक्नोलॉजी के छात्रों को उद्यमिता के बारे में बताया। साथ ही उन्हें बताया किस तरह खुद अपना उद्यम शुरू कर आत्मनिर्भर बन सकते हैं। स्वागत भाषण प्राचार्य बंश नारायण शर्मा ने दिया। आभार व संचालन निदेशक हंश नारायण। इस अवसर पर अपना दल एस सांस्कृतिक मंच के महासचिव तेज बहादुर पटेल, डा. नंद किशोर, राजेंद्र पटेल, डा. अरविंद सिंह, उद्यमी महेश प्रसाद मौर्य, राजकुमार गुप्ता, डा. हौसिला सिंह पटेल, सुरेश सिंह, फूलचन्द्र राजभर, विजय कुमार शर्मा, अशोक कुमार शर्मा, डा. पवन पटेल सहित छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Vasant Kanya महाविद्यालय में शुरू हुआ कंठ संस्कार Workshop
संगीत विषय के पहले एक कला है जिसका उद्देश्य कलाकार बनाना ही नहीं, वरन अच्छा मानव बनाना है संगीत से ही नैतिक और सांस्कृतिक मूल्यों का पोषण सं...

-
कामिल व फाज़िल मदरसा छात्रों को ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती विश्वविद्यालय से सम्बद्ध किया जाए-हाजी दीवान साहेब ज़मा - मदरसा नियमावली से अगे बढ...
-
सुल्तान ने 275 लोगों का किया स्वास्थ्य परीक्षण निःशुल्क दवा वितरित की गई व 25 गुमशुदा बच्चों को अभिभावकों से मिलाया गया Varanasi (dil India...
-
असामाजिक तत्वों से समाज का सभी वर्ग संयुक्त रुप से करे मुकाबला : हाफिज़ उबैदुल्लाह सांप्रदायिक तत्व देश के विकास में हैं बाधक, ऐसे तत्वों के...
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें