बुधवार, 21 अगस्त 2024

उद्यमिता दिवस पर कैरियर गुरू ने छात्रों को बताया कैसे बनें आत्मनिर्भर


Varanasi (dil India live). भारत माता इन्स्टिट्यूट आफ इन्फ़ॉर्मेशन टेक्नोलॉजी के तत्वावधान में विश्व उद्यमिता दिवस का आयोजन बुधवार को बुधवार राजातालाब स्थित सुमित्रा कटरा में किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कैरियर गुरू रविन्द्र सहाय थे। उन्होंने भारत माता इन्स्टिट्यूट आफ इन्फ़ॉर्मेशन टेक्नोलॉजी के छात्रों को उद्यमिता के बारे में बताया। साथ ही उन्हें बताया किस तरह खुद अपना उद्यम शुरू कर आत्मनिर्भर बन सकते हैं। स्वागत भाषण प्राचार्य बंश नारायण शर्मा ने दिया। आभार व संचालन निदेशक हंश नारायण। इस अवसर पर अपना दल एस सांस्कृतिक मंच के महासचिव तेज बहादुर पटेल, डा. नंद किशोर, राजेंद्र पटेल, डा. अरविंद सिंह, उद्यमी महेश प्रसाद मौर्य, राजकुमार गुप्ता, डा. हौसिला सिंह पटेल, सुरेश सिंह, फूलचन्द्र राजभर, विजय कुमार शर्मा, अशोक कुमार शर्मा, डा. पवन पटेल सहित छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

फूलों की खेती और उससे बने उत्पाद आर्थिक दृष्टि से अत्यंत लाभकारी-भक्ति विजय शुक्ला

Sarfaraz Ahmad  Varanasi (dil India live). फूलों की बढ़ती मांग और ग्रामीण किसानों तथा महिलाओं में फूलों की खेती के प्रति रुचि को देखते हुए, ...